गल्फ न्यूज़ के अनुसार अमेरिका किसी भी वक्त ईरान पर बड़ा सैन्य हमला कर सकता है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने हाल ही में इस बात के चार महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका की एक बड़ी सेना ईरान की तरफ बढ़ रही है और वहां एक बड़ा जंगी बेड़ा पहुंचने वाला है. वहीं, अमेरिका ईरान पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. ट्रम्प के बयान के मुताबिक, अगर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई अपने विरोधियों को फांसी देना जारी रखेंगे तो अमेरिका इस बार ईरान पर बड़ा हमला करेगा.