scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan की एक मस्जिद में धमाका, जुमे की नमाज के वक्त हुई घटना

Afghanistan की एक मस्जिद में धमाका, जुमे की नमाज के वक्त हुई घटना

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भी वहां हिंसा और धमाके कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज कंधार प्रांत की एक मस्जिद में बड़ा धमाका हो गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कंधार की एक मस्जिद में आज सुबह हुए धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य लोग जख्मी हो गए हैं. तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान दक्षिणी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में विस्फोट हो गया, जिसमें आम तौर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Blasts tore through a Shiite mosque in the southern Afghan city of Kandahar during Friday prayers, killing at least 32 people and injuring 40 others.The Taliban, which seized control of Afghanistan in mid-August after overthrowing the US-backed government, has its own history of persecuting Shiites. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement