गीत व गजल पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बेहद दुखदायी खबर है. भारत में जन्मे पाकिस्तानी गजल गायक मेहदी हसन का निधन हो गया है.मेहदी हसन लंबे समय से बीमार थे. कराची के अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, वे गले के कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें कराची के एक निजी नर्सिग होम में दाखिल कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.