अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA को पाकिस्तान में एक बंगले का पता लगा, जहां कई चीजें काफी अलग थीं. घर में खिड़कियां तो थीं, लेकिन बंद रहतीं. चारों तरफ ऊंची दीवारें मकान को ऐसे घेरे हुए थीं, जैसा जेल में भी न होता हो. लेकिन शक की असल वजह था, वहां जरूरत से ज्यादा कपड़ों का सूखना. आज के इस वीडियो में जानिए Operation Abbottabad की पूरी Inside Story.