अमेरिका और रूस समेत 7 देशों के कैदियों की अदला-बदली की गई है. रूस ने अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच को कैद से छोड़ा है. साथ ही जर्मनी, बेलारूस, पोलैंड, स्लोवेनिया और नॉर्वे के कैदी भी रिहा हुए. तुर्किए की राजधानी अंकारा में ये अदला-बदली की डील कराई गई. देखें यूएस टॉप-10.