हार्वर्ड यूनिवर्सिटी फंडिंग पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा कानूनी झटका लगा है. फेडरल जज ने 2.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा रिसर्च फंड कटौती के फैसले को पलटा. इसे जज ने गैरकानूनी बताया. कोर्ट ने इसे सरकार की मांगों को नहीं मामंने के चलते बदले की कार्रवाई बताया. देखें यूएस टॉप-10.