अमेरिका में बना F-16 फाइटर जेट यूक्रेन को मिल चुका है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फाइटर जेट मिलने पर ख़ुशी जताई. उन्होंने कहा कि इन विमानों के आ जाने से यूक्रेन की एयरफाॅर्स की ताकत बढ़ेगी. यूक्रेन इससे पहले सोवियत काल के विमानों पर निर्भर था. देखें यूएस टॉप-10.