scorecardresearch
 
Advertisement

शपथ लेते ही एक्शन में दिखे न्यूयॉर्क मेयर ममदानी, देखें US टॉप-10

शपथ लेते ही एक्शन में दिखे न्यूयॉर्क मेयर ममदानी, देखें US टॉप-10

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी ने शपथ लेते ही मकानों की महंगाई रोकने और किराएदारों को राहत देने के लिए तीन अहम एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए हैं. साथ ही शहर की खाली जमीनों की पहचान के लिए टास्क फोर्स बनाया गया है. मदानी ने पूर्व मेयर के आदेशों को भी रद्द किया है. कैलिफोर्निया में तेज़ तूफान और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है और लाखों लोगों के लिए फ्लड वार्निंग जारी की गई है. देखें US टॉप-10.

Advertisement
Advertisement