scorecardresearch
 

इजरायल पर यमन की सेना का बड़ा हमला, एयरपोर्ट और पावर स्टेशन पर दागी मिसाइलें

इजरायली सेना का कहना है कि इजरायल के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही मिसाइल को मार गिराया गया. इजरायल के सरकारी प्रसारक KAN ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें यरुशलम के पास बेत शेमेश में मिसाइल का मलबा देखा जा सकता है.

Advertisement
X
इजरायल पर यमन की सेना का हमला
इजरायल पर यमन की सेना का हमला

मिडिल ईस्ट में कई मोर्चों पर छिड़ रही जंग के बीच यमन की सेना ने इजरायल के एयरपोर्ट और पावल स्टेशन पर हमले किए हैं. हालांकि, इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने यमन की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया है. 

इजरायली सेना का कहना है कि इजरायल के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही मिसाइल को मार गिराया गया. इजरायल के सरकारी प्रसारक KAN ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें यरुशलम के पास बेत शेमेश में मिसाइल का मलबा देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंडिंग को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement