scorecardresearch
 

पहले पति बिल्‍ला के मरने के बाद अब कुत्ते से शादी करेगी ये

अपने पहले पति की मौत से दुखी इस महिला ने दूसरी शादी करने का फैसला किया है पर दूल्हा कोई इंसान नहीं बल्क‍ि एक कुत्ता होगा.

Advertisement
X
woman plans to marry her dog
woman plans to marry her dog

आपको अगर ये लग रहा है कि ये किसी किस्म का मजाक है तो बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अपने पहले पति की मौत से दुखी इस महिला ने दूसरी शादी करने का फैसला किया है पर दूल्हा कोई इंसान नहीं बल्क‍ि एक कुत्ता होगा.

डोमिनिक लेस्बीरेल ने आठ साल पहले डोएरेक नाम की बिल्ली से शादी की थी पर 19 साल की उम्र में किडनी फेल हो जाने की वजह से उसकी मौत हो गई.

अब जबकि 41 वर्षीय डोमिनिक बिल्कुल अकेली हैं तो उन्होंने अपने प्रिय कुत्ते के साथ शादी करने का फैसला किया है. जल्द ही वो उसके साथ शादी कर लेंगी. वो कहती हैं कि अभी तुरंत तो वो शादी नहीं कर सकती हैं लेकिन बहुत जल्द वो उसके साथ विवाह कर लेंगी.

उन्होंने खुद तो अपने पालतू जीवों के साथ शादी की ही है साथ ही वो दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करती हैं. हालांकि इसके लिए कुछ नियम भी हैं.

वो कहती हैं कि मैं खुश हूं. मैं चाहती हूं कि हर शख्स अपने किसी एक पालतू जीव के साथ शादी करे. हालांकि दुनिया के कई कोनों में लोगों के पास शेर और चीते भी हैं लेकिन मैं उनके साथ शादी करवाने की पक्षधर नहीं हूं.

Advertisement

वो कहती हैं कि शादी करने का एकमात्र मकसद ये है कि आप अपने पालतू जीव से प्यार करें और उसकी भी इज्जत करें. उन्हें उनके इस काम के लिए कई धमकियां भी मिल चुकी हैं और उन्हें लोगों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है.

उनके अनुसार, लोग उन्हें ई-मेल करते हैं और कहते हैं कि वो क्रूर हैं. पर खुद डोमेनिक ऐसा नहीं मानती हैं. वो कहती हैं कि शादी महज एक कमिटमेंट है. ये उस जीव को भरोसा दिलाने की कोशिश है कि आप हमेशा उसका ख्याल रखेंगे.

उनका होने वाला पति एक कुत्ता है जिसका नाम ट्रैविस है. वो डोमेनिक के बहुत करीब है. डोमेनिक खुद मानती हैं कि ट्रैविस के साथ उनका संबंध बहुत मजबूत है और वो इसका जश्न मनाना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement