scorecardresearch
 

नशे में धुत पैसेंजर ने किया हंगामा, वर्जिन ब्लू एयरलाइंस का विमान हाइजैक होने की खबर गलत

शुक्रवार को वर्जिन ब्लू एयरलाइंस के हाइजैक होने की खबर से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से इंडोनेशिया आ रहे प्लेन को जबरन बाली में उतारा गया. इंडोनेशिया सेना के अधिकारी ने दावा किया कि इस प्लेन का हाइजैक कर लिया गया है. हालांकि, बाद में एयरलाइंस ने बयान जारी करके स्थिति साफ की कि प्लेन अगवा नहीं किया गया था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

शुक्रवार को वर्जिन ब्लू एयरलाइंस के हाइजैक होने की खबर से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से इंडोनेशिया आ रहे प्लेन को जबरन बाली में उतारा गया. इंडोनेशिया सेना के अधिकारी ने दावा किया कि इस प्लेन का हाइजैक कर लिया गया है.

हालांकि, बाद में एयरलाइंस ने बयान जारी करके स्थिति साफ की कि प्लेन अगवा नहीं किया गया था. बल्कि, नशे में धुत एक पैसेंजर ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की जिसके बाद प्लेन की आपात लैंडिंग कराई गई.

वर्जिन ब्लू एयरलाइंस को वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के नाम से भी जाना जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस है. 2000 में महज दो प्लेन के साथ बिजनेस की शुरुआत करने वाली यह कपंनी आज ऑस्ट्रेलिया के 29 शहरों में सेवाएं देती हैं.

\न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, थाइलैंड, यूएई और लॉस एंजलिस जैसे विदेशी जगहों पर भी इस एयरलाइंस के फ्लाइट जाते हैं.

Advertisement
Advertisement