scorecardresearch
 

घबराहट में पायलट ने भेजा ‘हाइजैक अलर्ट’

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एक विमान को कथित रूप से 'हाईजैक' किए जाने की सूचना मिलने के बाद अचानक सनसनी फैल गई. बाद में जाकर यह मामला कुछ अगल ही निकला.

Advertisement
X

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एक विमान को कथित रूप से 'हाईजैक' किए जाने की सूचना मिलने के बाद अचानक सनसनी फैल गई. बाद में जाकर यह मामला कुछ अगल ही निकला.

दरअसल, स्थानीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब अबू धाबी से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट ने कॉकपिट में कुछ नाराज मुसाफिरों के घुस जाने से घबराकर ‘हाइजैक’ यानी विमान बंधक बना लिए जाने का बटन दबा दिया.

पायलट से बहस की कोशिश का नतीजा
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि कोच्चि में खराब दृश्यता के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान 4422 के रास्ते में बदलाव कर यहां लाया गया, जिसके बाद मुसाफिर खफा हो गए और चार घंटे तक वैकल्पिक इंतजाम किए जाने का इंतजार किए जाने के बाद पायलट से बहस पर उतारू हो गए.

पायलट ने दबाया खतरे का बटन
सूत्रों ने कहा कि जब हालात और बिगड़े, तो कुछ मुसाफिर जबरन कॉकपिट में घुस आए, जिसके बाद पायलट ने खतरे का बटन दबा दिया जिससे यह संदेश गया कि विमान को बंधक बना लिया गया है. इसके तुरंत बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा से जुड़े अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके की ओर रवाना हुई और 200 यात्रियों को अबू धाबी से लेकर आए विमान की घेराबंदी कर दी.

Advertisement

घटना की जांच के आदेश
नई दिल्ली स्थित सूत्रों ने बताया कि विमानन क्षेत्र की विनियामक संस्था नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. विमान में सवार रहे कुछ यात्रियों ने दावा किया कि उनमें से कोई भी कॉकपिट में नहीं गया.

घबराकर दिया हाईजैक संदेश
विमानन नियमों के मुताबिक, अलग-अलग आपात स्थितियों के लिए पायलट तीन अलग-अलग ट्रांसपॉंडर कोड दबा सकते हैं. एक कोड विमान परिचालन में ‘गैर-कानूनी दखल’ की हालत में दबाया जाता है. विमान को बंधक बनाए जाने की स्थिति में यह कोड दबाया जाता है. नियमों के मुताबिक, दूसरा कोड उस वक्त दबाया जाता है जब विमान एवं नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के बीच संपर्क टूट जाता है जबकि तीसरा कोड विमान के हवा में होने के दौरान किसी आपातकाल में इस्तेमाल किया जाता है. कुछ यात्रियों ने कहा कि जब उन्होंने आवाज दी तो पायलट घबरा गया होगा और उसने ‘हाइजैक’ संदेश भेज दिया होगा.

कॉकपिट में नहीं घुसा कोई यात्री
सिवन नाम के एक यात्री ने इस बात से इनकार किया कि विमान में सवार किसी शख्स ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की और कहा, ‘नहीं, यह गलत है.’ ‘हाइजैक अलर्ट’ के बाबत सिवन ने कहा, ‘इस बारे में सिर्फ पायलट ही बता सकते हैं.’ प्रेमजीत नाम के एक मुसाफिर ने बताया कि विमान को तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर कोच्चि में उतरना था लेकिन हवाई अड्डे पर धुंध के कारण पहले ही अबू धाबी से देरी से चल रहे विमान को तिरुवनंतपुरम में सुबह छह बजकर 30 मिनट पर उतारा गया. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि बाद में नये पायलट के साथ कोच्चि रवाना किया गया.

Advertisement

सुलझा लिया गया पूरा मामला
राज्य के गृह मंत्री टी राधाकृष्णन ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में हवाई अड्डा अधिकारियों से बातचीत की और गहन छानबीन के बाद निर्णय किया गया कि यात्रियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाये. उन्होंने कहा कि मामला सुलझा लिया गया है.

Advertisement
Advertisement