दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान को अपहरण की धमकी के बाद इमर्जंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में सवार कुछ यात्रियों ने विमान का अपहरण करने की धमकी दी थी जिसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा. शाम 5.29 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
विमान का नंबर 6-ई 334 है. विमान के उतरने के बाद उसे एनएसजी के जवानों ने चारों ओर से घेर लिया था. विमान में 140 यात्री सवार थे. धमकी देने वालों ने बदसलूकी भी की. उड्डयन सचिव एम एम नांबियार ने कहा है कि धमकी के बाद सभी जरूरी कदम उठाए गए.