scorecardresearch
 

वियतनाम युद्ध में जली इस बच्ची की फोटो हुई थी वायरल, 50 साल बाद बदली लाइफ

वियतनाम युद्ध का चेहरा बनी नेपालम गर्ल को युद्ध के 50 सालों बाद युद्ध में मिले घाव से छुटकारा मिला है. अमेरिका की तरफ से गिराए गए नेपालम बम की चपेट में आकर वो बुरी तरह जल गई थीं. एपी के पत्रकार ने उनकी एक तस्वीर ली थी जो विश्वभर में चर्चा का विषय बनी थी. इसके बाद पत्रकार उन्हें डॉक्टर के पास ले गए थे जिससे उनकी जान बच पाई थी.

Advertisement
X
बच्चों के बीच में चीखती हुए अपने गांव की तरफ भागती फान ती (Photo- AP)
बच्चों के बीच में चीखती हुए अपने गांव की तरफ भागती फान ती (Photo- AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वियतनाम युद्ध का चेहरा बन गई थीं नेपालम गर्ल
  • अमेरिकी बमबारी में जल गई थीं बूरी तरह
  • अब 50 सालों बाद पूरा हुआ इलाज

अमेरिका ने वियतनाम युद्ध में जो तबाही मचाई, उसके निशान अब भी वियतनाम और वहां के लोगों के बीच मौजूद हैं. युद्ध में अमेरिका ने खतरनाक रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया जिसमें लाखों लोगों की मौत हो गई. जो लोग बच गए, उनके शरीर पर भी युद्ध की विभीषिका ने ऐसे जख्म दिए जो आज भी ताजे हैं. उन्हीं लोगों में शामिल थीं नौ साल की किम फूक फान ती जो अमेरिकी विमानों द्वारा गिराए गए नेपालम रासायनिक बमों से बुरी तरह जल गई थीं.

बम गिरने के बाद बच्चों के बीच दौड़ती उनकी एक तस्वीर वियतनाम युद्ध का चेहरा बन गई थी. तस्वीर वायरल होने के बाद वो विश्वभर में 'नेपालम गर्ल' (Napalam Girl) के नाम से मशहूर हुईं.

अब अमेरिका-वियतनाम युद्ध के 50 सालों बाद फान ती की जली हुई त्वचा का इलाज पूरा हुआ है जिससे वो बेहद खुश हैं. उनकी गर्दन पर जले का गंभीर निशान था जो कि अब जाकर सर्जरी के बाद ठीक हुआ है और उन्हें दशकों के दर्द से छुटकारा मिला है.
 
1972 में, अमेरिका-वियतमान युद्ध के दौरान एक फोटो जर्नलिस्ट ने फान ती की वो तस्वीर खींची थी जब नौ साल की फान ती सड़क पर अन्य बच्चों से बीच भाग रही थीं. अमेरिकी विमानों द्वारा गिराए गए चार नेपालम बमों के कारण उनका शरीर आग से झुलस रहा था और जले हुए कपड़े उनके शरीर से चिपके थे. 

Advertisement

तस्वीर एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर निक यूट ने ली थी जिसके लिए उन्होंने पुलित्जर पुरस्कार जीता था. निक ने ही तस्वीर लेने के बाद बुरी तरह से जल चुकी फान को बचाया था.

अमेरिका ने जब नेपालम रासायनिक हथियार वियतनाम पर गिराए तब फान ती उसकी चपेट में आ गईं और बुरी तरह जल गईं. फान के घाव इतने गंभीर थे कि डॉक्टरों ने कह दिया था कि वो अब नहीं बचेंगी. फान का एक साल तक खूब इलाज किया गया जिसके बाद उनका स्वास्थ्य स्थिर हुआ.

कई सालों के उपचार के बाद उनके जख्म थोड़े ठीक हुए और वो 1992 में वियतनाम छोड़कर अपने पति के साथ कनाडा चली गईं. वो अब भी कनाडा में रहती हैं. कनाडा आने के बाद भी अपने जले हुए शरीर के दर्द से वो उबर नहीं पाईं और लगातार उनका इलाज चलता रहा. वो इलाज के लिए अमेरिका के मियामी में सर्जन डॉ जिल जवाइबेल से मिलीं जिन्होंने फान ती का इलाज शुरू किया. बाद में डॉ जिल मुफ्त में फान ती का इलाज करने के लिए राजी हो गए.

'जब मैंने आसमान में देखा तो चार बम मेरे ऊपर गिर रहे थे'

फान ती ने हाल में अमेरिका के CBS News को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया, 'अब 50 साल बाद, मैं युद्ध का शिकार नहीं हूं. मैं नेपालम गर्ल नहीं हूं. अब मैं एक दोस्त हूं, मैं एक हेल्पर हूं, मैं एक दादी हूं और अब मैं एक सर्वाइवर हूं जो शांति की अपील कर रही है.'

Advertisement

फान ती ने बताया कि जब बम गिरा तो वियतनामी सैनिकों ने उन्हें दौड़ने के लिए कहा. उस समय वो बच्चों के साथ खेल रही थीं.

उन्होंने बताया, 'सैनिकों की बात सुन मैंने ऊपर देखा तो विमान चार बम हमारे ऊपर गिरा रहे थे. 'मैं जल रही हूं, जल रही हूं', चीखते हुए वो अन्य बच्चों के साथ अपने गांव के साथ की तरफ भागी थीं.

वो उस पल को याद करते हुए बताती हैं, 'मुझे अभी भी याद है कि जलते हुए मैं उस वक्त क्या सोच रही थी. मैं सोच रही थी कि हे भगवान! मैं जल गई तो बदसूरत हो जाऊंगी. फिर लोग मुझे अलग तरीके से देखेंगे.

फान ती की जलती हुई रूला देने वाली तस्वीर अगले दिन द न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने पर छपी. फोटोग्राफर यूट अब भी फान ती के संपर्क में हैं और वो उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते हैं. 71 वर्षीय यूट अब रिटायर हो चुके हैं और जब फान ती के जलने को 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर उनका अंतिम इलाज किया गया तब वो उनके साथ मियामी में मौजूद थे.

उन्होंने CBS News से बात करते हुए कहा, 'यहां तक ​​​​कि डॉक्टर भी कह चुका था कि फान मर जाएगी लेकिन वह अब भी जिंदा है. मैंने डॉक्टर को तीन बार कहा कि वो फान का इलाज करे लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी. इसके बाद मैंने अपना मीडिया पास दिखाते हुए डॉक्टर से कहा कि अगर ये मर जाती है तो हर अखबार के पहले पन्ने पर लड़की की तस्वीर के साथ ये खबर छपेगी. मेरी बात सुन डॉक्टर माना और फान को इलाज के लिए अंदर ले गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement