scorecardresearch
 

दूसरे विश्वयुद्ध से ज्यादा बड़ी थी यह लड़ाई...

जानिए दूसरे विश्वयुद्ध के बाद हुए एक ऐसे युद्ध के बारे में जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. इस युद्ध में करीब 30 लाख लोग मारे गए थे.

Advertisement
X
Vietnam War
Vietnam War

साल 1973 में 29 मार्च को अमेरिकी सुरक्षाबल दक्षिणी वियतनाम से रवाना हुए और युद्ध खत्म हो गया. लेकिन इस इस युद्ध ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया.

जानिए इस युद्ध से संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...
1. ये जंग उत्तरी वियतनाम (कम्यूनिस्ट मुल्कों का समर्थन) और दक्षिणी वियतनाम (अमेरिका का समर्थन) के बीच लड़ी गई थी.

2. मोर्चे पर भले अलग-अलग नेता थे, लेकिन यह लड़ाई अमेरिका और पूर्व सोवियत संघ के बीच थी.

3. इस जंग में अमेरिका के 5 लाख से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे, जिन पर खर्च करीब 200 अरब डॉलर का खर्च किया गया.

4. इस जंग में 30 लाख जिंदगियां खत्म हो गई.

5. अमेरिका सहित दुनिया के करोड़ों लोगों ने इस लड़ाई का विरोध किया.

6. इस युद्ध का नतीजा था कि दुनिया भर में शांति के लिए आंदोलन चलाने की मांग को बल मिला.

Advertisement

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement