अमेरिका (US) में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर एक बार फिर से व्यक्तिगत हमला किया है और उन्हें 'दोषपूर्ण' कहा है. कमला हैरिस (59), डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. उन्होंने गुरुवार को एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद अब ट्रंप ने उन पर नया आरोप लगाया है.
कमला हैरिस भारतीय और अफ्रीकी मूल की हैं, 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला कर रही हैं. ट्रंप ने शुक्रवार को एक रूढ़िवादी गैर-लाभकारी संस्था मॉम्स फॉर लिबर्टी (Moms for Liberty) की वार्षिक प्रोग्राम में कहा, "मुझे लगता है कि अगर वह सिर्फ इंटरव्यू करतीं, तो उनके लिए बेहतर होता क्योंकि अब हर कोई देख रहा है और अब हम देखते हैं कि उनमें खामियां हैं."
'वह दोषपूर्ण हैं...'
ट्रंप ने कहा कि हमें अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में एक और दोषपूर्ण शख्सियत की जरूरत नहीं है. बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया और उन्होंने कमला हैरिस का समर्थन किया.
ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडेन, जून में राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान 'एक तीखे तेवर' में थे. यह 'अनुचित' था कि मुझे पिछले महीने मिल्वौकी (आरएनसी) में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान गलत व्यक्ति के पीछे लाखों खर्च करने पड़े.
पहले भी हैरिस पर हमला बोल चुके हैं ट्रंप
पिछले दिनों डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति कैंडिडेट बनाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की राजनीति के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर इसके पहले भी व्यक्तिगत हमले कर चुके हैं.
इससे पहले, ट्रंप ने हैरिस की शारीरिक बनावट की निंदा की थी और जोर देकर कहा था कि वह “उनसे कहीं ज्यादा अच्छे दिखते हैं.” इसी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने कहा था कि वह हैरिस पर व्यक्तिगत हमला करने के “हकदार” हैं, क्योंकि उनके मन में “उनके लिए बहुत सम्मान नहीं है.”
यह भी पढ़ें: 'कमला हैरिस की उम्मीदवारी लोकतंत्र के लिए खतरा', ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार पर साधा निशाना
इसके साथ ही ट्रंप ने हैरिस की नस्लीय पहचान पर भी सवाल उठाया था. गुरूवार को CNN को दिए इंटरव्यू में हैरिस ने ट्रंप के द्वारा नस्ल पर की जाने वाली टिप्पणियों को नकारा. उन्होंने कहा, "वही पुरानी, घिसी-पिटी रणनीति है, कृपया अगला सवाल पूछें."
शुक्रवार को पेनसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के बारे में टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, "क्या आपने उन्हें (कमला हैरिस) कल रात टेलीविजन पर देखा? वो हमारे देश की राष्ट्रपति बनने जा रही हैं? मुझे ऐसा नहीं लगता है."