scorecardresearch
 

US President Election: डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन को एक और डिबेट की चुनौती दी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा की इस सप्ताह बाइडेन उनके साथ एक और बहस करें, जिससे लोगों को ये पता चले की सुस्त बाइडन अमेरीका के राष्ट्रपति बनने लायक हैं या नहीं.

Advertisement
X
Joe biden Donald trump debate file photo
Joe biden Donald trump debate file photo

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक राउंड और बहस की चुनौती दी है. ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन कहीं भी, कभी भी जगह और समय बताएं वे डिबेट के लिए तैयार हैं.

ट्रम्प ने अपने प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस सप्ताह एक और बहस के माध्यम से "पूरी दुनिया के सामने खुद को रिडीम" करने का मौका दिया है, साथ ही उन्हें गोल्फ के लिए भी चुनौती दी है.

इसकी घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं आधिकारिक तौर पर बाइडेन को पूरी दुनिया के सामने खुद को रिडीम करने का मौका दे रहा हूं, ये बात ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक रैली को संबोधित करते हुए कही.

इसके आगे ट्रंप ने कहा कि इस सप्ताह बाइडेन उनके साथ एक और बहस करें, जिससे लोगों को ये पता चले की सुस्त बाइडन अमेरीका के राष्ट्रपति बनने लायक हैं या नहीं. इसके अलावा बाइडेन को चैलेंज करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस बार मुकाबला सीधा होगा, बीच में कोई मॉडरेटर की भूमिका में नहीं होगा. इस बार बहस आमने-सामने होगी.

Advertisement

गोल्फ खेलने की चुनौती

इससे पहले 27 जून को राष्ट्रपति पद की डिबेट में खराब प्रदर्शन करने की वजह से बाइडेन के साथियों ने राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ने का सुझाव दे दिया था. हालांकि उन सुझावों को बाइडेन ने नजरअंदाज कर दिया. इसी रैली में ट्रंप ने बाइडेन को गोल्फ मैच खेलने के लिए चुनौती दी थी.

इतना ही नहीं ट्रम्प ने कहा था कि यदि बाइडेन मैच जीतते हैं, तो मैं उनकी पसंद की चैरिटी या किसी भी चैरिटी को जिसे वे चाहते हैं, उसमें 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर दूंगा. ट्रंप ने आगे कहा था, 'मैं आपसे शर्त लगा सकता हूं कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे, इसके अलावा वो मैच ये भी साबित करेगा कि बाइडेन केवल बातें करतें हैं, कोई काम नहीं करते.'

प्रवक्ता का जवाब

बाइडेन-हैरिस के प्रवक्ता जेम्स सिंगर ने ट्रंप द्वारा दी जा रही तमाम चुनौतियों को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि जो बिडेन के पास डोनाल्ड ट्रम्प की अजीब हरकतों के लिए समय नहीं है. उनके पास इतनी फुर्सत नहीं है कि वो ट्रंप की ऐसी बातों पर ध्यान दें. वह अमेरिका का नेतृत्व करने और स्वतंत्र दुनिया की रक्षा करने जैसे अनगिनत कामों में व्यस्त हैं. साथ ही जेम्स सिंगर ने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रम्प झूठे, दोषी और धोखेबाज हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement