scorecardresearch
 

जंग में यूक्रेन ने तैनात किया F16 फाइटर जेट, अब रूस को देगा कड़ी टक्कर

यूक्रेन के आसमानों में अब अमेरिकी अत्याधुनिक फाइटर जेट एफ-16 उड़ने लगा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसका ऐलान किया. उन्होंने उम्मीद जताई की इस फाइटर जेट से रूस के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ने में मदद मिलेगी. जेलेस्की ने अपने पायलटों से इसे उड़ाने में महारत हासिल करने की अपील की है.

Advertisement
X
एफ16 फाइटर जेट (सांकेतिक तस्वीर)
एफ16 फाइटर जेट (सांकेतिक तस्वीर)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऐलान किया है कि यूक्रेनी पायलटों ने देश के भीतर संचालन के लिए F-16 लड़ाकू जेट उड़ाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे रूस के खिलाफ युद्ध में बड़ी मदद मिलेगी. जेलेंस्की ने अपने पायलटों का भी हौंसला बढ़ाया, जो इन अत्याधुनिक जेट्स को उड़ाने में महारत हासिल कर रहे हैं.

F-16 के आने के बावजूद, जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में अभी भी पर्याप्त प्रशिक्षित पायलटों की कमी है और यूक्रेन को और कितने जेट मिलेंगे, यह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने अपने पायलटों से उम्मीद जताई कि वे रूस के खिलाफ जंग को मजबूती देंगे. हालांकि, रूस ने भी यूक्रेन को चेतावनी दी है. रूस का कहना है कि वे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा, खासतौर पर उन स्थानों को टार्गेट किया जा सकता है जहां एफ16 को रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: अमेरिका और रूस के बीच कैदियों की रिहाई पर कैसे बनी बात? बाइडेन ने इन्हें दिया क्रेडिट

यूक्रेन को मिलेगा 60 एफ16 जेट

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई है कि उन्हें और भी एफ16 जेट मिलेंगे. मसलन, अमेरिका के सहयोगी देशों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की अपील पर यूक्रेन को एफ16 मुहैया कराई है. मसलन, यूक्रेन को 60 अत्याधुनिक जेट दिया जाना है, जिससे उन्हें रूस के खिलाफ जंग लड़ने में मदद मिलेगी. इनमें से कुछ जेट यूक्रेन को मिल गया है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अगस्त 2023 में यूक्रेन को एफ16 फाइटर जेट मुहैया कराने का ऐलान किया था. हालांकि, अमेरिका एक भी जेट नहीं दे रहा है, बल्कि नाटो देश इन जेट्स की सप्लाई करेंगे. बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड और नॉर्वे की तरफ से यूक्रेन को एफ16 देने का ऐलान किया गया था.

यह भी पढ़ें: रूस के वैगनर ग्रुप को बड़ा झटका, माली में विद्रोहियों ने बेरहमी से मार गिराए 84 'भाड़े के सैनिक'

एफ16 से क्या करेगा यूक्रेन?

यूक्रेन एफ16 फाइटर जेट का इस्तेमाल खास तौर पर रूसी आक्रमण को इंटरसेप्ट करने के लिए करेगा. मसलन, इस अत्याधुनिक जेट से यूक्रेन रूसी मिसाइल और ड्रोन को तबाह करेगा, दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम पर अटैक करेगा और रूसी सेना के लोकेशन और उसके हथियारों पर हमले करेगा, जिसके लिए एफ16 में एयर टू ग्राउंड मिसाइल का इस्तेमाल किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement