न्यूयॉर्क में भारत के काउंसलेट जनरल ने क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में दो भारतीय छात्रों की मौत पर दुख जताया है. एक्स पर एक बयान में वाणिज्य दूतावास ने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कठिन वक्त के दौरान हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
वाणिज्य दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों मानव पटेल और सौरव प्रभाकर की मौत हो गई.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. वाणिज्य दूतावास परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.'
दरअसल, शनिवार को एक सड़क हादसे में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्र 20 वर्षीय मानव पटेल और 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर मौत हो गई थी.
लैंकेस्टर काउंटी कोरोनर ऑफिस के अनुसार, जब सुबह करीब सात बजे ईस्ट कोकैलिको टाउनशिप में माइल मार्कर 286 के पास हुए हादसे के वक्त सौरव प्रभाकर खुद गाड़ी चला रहे थे और उनके साथ मानव पटेल भी मौजूद थे.
राज्य पुलिस ने बताया कि एक वाहन पुल के पास हाईवे से उतर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि कि हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है.