scorecardresearch
 

Twitter के सीईओ डिक कोस्टलो एक जुलाई को देंगे इस्तीफा

ट्विटर इन दिनों कम मुनाफे की वजह से निवेशकों के विरोध का सामना कर रहा है. ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टलो इसी दबाव के चलते एक जुलाई को अपना पद से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement
X
डिक कोस्टलो
डिक कोस्टलो

ट्विटर इन दिनों कम मुनाफे की वजह से निवेशकों के विरोध का सामना कर रहा है. ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टलो इसी दबाव के चलते एक जुलाई को अपना पद से इस्तीफा दे देंगे.

ट्विटर की रैंकिंग में भी कमी आई है. कोस्टलो के बाद कंपनी के अंतरिम सीईओ का पदभार जैक डोरसी संभालेंगे. कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 38.60 डॉलर तक पहुंच गए हैं. मैनेजमेंट कंसलटेंट फोरेसटर रिसर्च के नेट एलियॉट के मुताबिक, 'यह खबर सरप्राइजिंग नहीं है. सच ये है कि ट्विटर इस वक्त सही हालत में नहीं है.'

कोस्टलो ने ट्विटर में अपने 6 साल पूरे करने पर कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है.

Advertisement
Advertisement