scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड में फिर से 10 साल वाला पासपोर्ट

न्यूजीलैंड में 2016 से फिर से 10 साल की अवधि वाला पासपोर्ट लागू होने की संभावना है. मौजूदा पांच साल वाले पासपोर्ट के प्रति बरपे असंतोष के कारण यह बदलाव किया जा सकता है.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड में 2016 से फिर से 10 साल की अवधि वाला पासपोर्ट लागू होने की संभावना है. मौजूदा पांच साल वाले पासपोर्ट के प्रति बरपे असंतोष के कारण यह बदलाव किया जा सकता है. न्यूजीलैंड में 2005 में 10 साल वाले पासपोर्ट की जगह पांच साल वाला पासपोर्ट लागू कर दिया गया था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को विदेश मंत्री पीटर डुन ने एक बयान में कहा , 'अधिकतर वयस्कों को 10 साल वाले पासपोर्ट से सुविधा होगी, क्योंकि इससे वे बार-बार पासपोर्ट रिन्यू कराने से बच जाएंगे.'

उन्होंने कहा,'चूंकि बच्चे के चेहरे में समय के साथ काफी बदलाव आ जाता है, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय समझौते के मुताबिक बच्चों के लिए पासपोर्ट की वैधता अवधि पांच साल ही जारी रहेगी.' दुनिया भर में आम तौर पर पासपोर्ट की वैधता अवधि 10 साल ही होती है और विश्लेषकों के मुताबिक बायोमेट्रिक पासपोर्ट के आ जाने से इसमें हेराफेरी करने की गुंजाइश कम हो गई है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement