scorecardresearch
 

हरियाणा के छात्र की न्यूजीलैंड में संदिग्ध मौत

हरियाणा के करनाल जिले का एक 22 वर्षीय लड़का न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में बुधवार को संदिग्ध हालात में मृत पाया गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

हरियाणा के करनाल जिले का एक 22 वर्षीय लड़का न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में बुधवार को संदिग्ध हालात में मृत पाया गया.

मंजीत सिंह नाम के इस युवक की लाश बुधवार सुबह ऑकलैंड के एक बीच से बरामद की गई. मृतक करनाल के दरार गांव का रहने वाला था और उसके पिता जीत सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं.

मंजीत दो साल पहले न्यूजीलैाड गया था. वह ऑकलैंड के इंटरनेशनल कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था. पुलिस को ऑकलैंड के मिशन डे बीच से उसकी लाश मिली. ऑकलैंड में ही रहने वाले मंजीत के कजिन नवनीत ने उसके परिवार को उसकी मौत के बारे में जानकारी दी.

अभी तक मंजीत की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. उसकी मां कुलदीप कौर ने बताया, 'मंजीत हमारा इकलौता बेट था. मुझे पता नहीं उसे क्या हुआ था. हमें समझ नहीं आ रहा कि इन हालात का मुकाबला अब कैसे करें.'

Advertisement
Advertisement