scorecardresearch
 

कैफे में वेट्रेस की चोटी खींचने पर न्यूजीलैंड के पीएम जॉन की ने मांगी माफी

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने उस वेट्रेस से माफी मांग ली है, जिसने उन पर कैफे में बार-बार बालों की चोटी खींचने का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने उस वेट्रेस से माफी मांग ली है, जिसने उन पर कैफे में बार-बार बालों की चोटी खींचने का आरोप लगाया था.

वेट्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री जॉन की जब उसके कैफे में आए, तो उन्होंने स्कूल के 'जिद्दी छात्र' की तरह सुलूक करते हुए उसकी बालों की चोटी कई बार खींची.

ऑकलैंड की इस अनाम वेट्रेस ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन उसने वामपंथी वेबसाइट thedailyblog.co.nz में एक गुमनाम कॉलम में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि रूढ़ीवादी नेता ने जो कुछ किया, उससे उसके आंसू छलक उठे. वेट्रेस ने कहा है कि जॉन की ने कम से कम छह अलग-अलग बार उसके बाल खींचे.

वेट्रेस के मुताबिक, हर बार उसने नाखुशी जाहिर की और उन्हें चेताया भी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो वह घूंसा मार देगी. उसने लिखा है कि एक बार तो जॉन की की पत्नी ब्रोनॉ ने अपने पति से कहा कि बेचारी लड़की को जाने दो, लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा जाहिर किया, मानो उन्हें इस बात की परवाह ही नहीं है.

Advertisement

ब्लॉग में वेट्रेस ने लिखा, 'वह एक छोटी लड़की को सताने वाले जिद्दी स्कूली छात्र की तरह व्यवहार कर रहे थे.' उसने आगे लिखा है कि अचानक पिछले माह जॉन की ने एक संदेश के जरिए उससे माफी मांगी और कहा कि उन्हें अहसास नहीं था कि उसे उनका व्यवहार इतना बुरा लगेगा.

प्रधानमंत्री के जॉन की के ऑफिस ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वेट्रेस से माफी मांगी है. 53 वर्षीय जॉन की ने पिछले नवंबर में चुनावों में जीत दर्ज कर तीसरा कार्यकाल हासिल किया और रायशुमारियों में भी वह आगे बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement