scorecardresearch
 

ईरान की मिसाइलों की जद में नेतन्याहू के बेटे की शादी, हमले के डर से दूसरी बार टली

इजरायली पीएम नेतन्याहू के दो बेटे हैं. उनके छोटे बेटे अवनेर की शादी उनकी गर्लफ्रेंड यार्डेनी से सोमवार को होनी थी. लेकिन ईरान और इजरायल जंग को ध्यान में रखते हुए इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है. 

Advertisement
X
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बेटा अपनी महिला मित्र के साथ (फाइल फोटो)
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बेटा अपनी महिला मित्र के साथ (फाइल फोटो)

ईरान से जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे की शादी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी है. नेतन्याहू के बेटे अवनेर की शादी सोमवार को होनी थी.

इजरायली पीएम नेतन्याहू के दो बेटे हैं. उनके छोटे बेटे अवनेर की शादी उनकी गर्लफ्रेंड यार्डेनी से सोमवार को होनी थी. लेकिन ईरान और इजरायल जंग को ध्यान में रखते हुए इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है. 

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की सोमवार को अमित यार्डेनी से शादी थी. यह शादी तेल अवीव के किबुत्ज याकूम के रोनित फॉर्म में होनी थी. 

ि
अपनी मां के साथ अवनेर नेतन्याहू

कौन हैं इजरायल के बेटे अवनेर नेतन्‍याहू? 

नेतन्याहू के छोटे बेटे अवनेर का जन्म 1994 में हुआ था. वह इजरायली सेना (IDF) के पूर्व कॉम्बैट सैनिक हैं और आईडीएफ की मगलान यूनिट में भी सेवाएं दे चुके हैं. वह हिब्रू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उनके पास यहूदी स्टडीज और हिस्ट्री की डिग्री है. वह अपने बड़े भाई येर की तुलना में काफी लो प्रोफाइल है.

Advertisement

यार्डेनी के साथ अवनेर की शादी दूसरी बार स्थगित हुई है. इससे पहले भी हिजबुल्लाह की धमकियों और सुरक्षा चिंताओं की वजह से उनकी शादी टाल दी गई थी.

बता दें कि ईरान से जंग के बीच इजरायली पीएम के परिवार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इससे पहले नेतन्याहू के एक आवास पर अटैक हुआ था लेकिन उस समय वह वहां मौजूद नहीं थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement