केंद्रीय महिला एवं कल्याण और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और विदेशी राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सऊदी की राजधानी जेद्दा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने मदीना का दौरा किया, जहां उन्होंने हज यात्रियों को सेवा देने वाले भारतीय वॉलिंटियर्स से मुलाकात की और भारत के उमरा तीर्थयात्रियों के साथ बातचीत की.
स्मृति ईरानी ने पैंगबर मस्जिद का किया दौरा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने मदीना दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर मंगलवार को बताया कि आज इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की. जिसमें पैगंबर की मस्जिद, अल मस्जिद अल नबवी, उहुद के पहाड़ और क्यूबा मस्जिद का भी दौरा किया.
उन्होंने आगे कहा, "सऊदी अधिकारियों के सौजन्य से इन स्थलों की यात्रा का महत्व, प्रारंभिक इस्लामी इतिहास से जुड़ा हुआ है जो हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव की गहराई को दिखाता है.
'काफी मजबूत हैं भारत और सऊदी के रिश्ते'
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, भारत सरकार हज यात्रा पर जाने वाले भारतीय मुसलमानों को सुविधाएं और सेवाएं देने के अपने वादे पर कायम है. जिससे वह काफी अच्छे तरीके से यात्रा कर सकें. इस यात्रा से हमको हर साल हज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का आइडिया मिलेगा.
अब भारत और सऊदी अरब के बीच काफी मजबूत रिश्ते हैं और भारत के डेलिगेशन के मदीना में गर्मजोशी से स्वागत के लिए हम मदीना सरकार के हज और उमरा मंत्रालय का धन्यवाद करते हैं.
'करीब डेढ़ लाख लोग कर सकेंगे हज यात्रा'
इस दौरे में भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर भी हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के अनुसार, हज 2024 के लिए भारत से 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है. इनमें से 1,40,020 सीटें हज समिति के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं 35,005 सीटें हज ग्रुप ऑपरेटर के लिए आवंटित की गई हैं.
इसके साथ ही भारत सरकार ने एक डिजिटल इनिशिएटिव भी शुरू किया है, जिससे भारतीय हज यात्रियों को सभी जरूरी सूचनाएं मिल सकेंगी. सऊदी अरब ने इसके लिए पूरी मदद करने का विश्वास दिलाया है.