scorecardresearch
 

सुनसान पहाड़ी, स्याह रात और नशे में धुत सहेलियां... बंद कमरे से गायब हुई लड़की का 6 महीने बाद खुला राज

कहानी दो सहेलियों (Two Friends) की. जिन्हें अपनी ही तीसरी दोस्त से इतनी नफरत हो गई थी कि उससे पीछा छुड़वाने के लिए उन्होंने बड़े ही शातिर तरीके से उसके मर्डर का प्लान बना डाला. पहले दोनों ने उसे अपने पास बुलाया. उसे घुमाने ले गईं. फिर मौका मिलते ही चाकू से कई वार करके सहेली को मौत (Murder) के घाट उतार डाला.

Advertisement
X
शेलिया एडी, राशेल शौफ और स्काईलर नीस (फाइल फोटो)
शेलिया एडी, राशेल शौफ और स्काईलर नीस (फाइल फोटो)

वेस्ट वर्जीनिया (West Virginia) का मोर्गनटाउन (Morgantown) शहर काफी खूबसूरत शहर है. यहां यूनिवर्सिटी होने के कारण दूर-दूर से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. कई छात्र हॉस्टल तो कई किराए के घरों में रहना पसंद करते हैं. इस शहर को काफी सुरक्षित भी माना जाता है. लेकिन साल 2012 में यहां एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरा वेस्ट वर्जीनिया हिल गया था.

लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा था कि आखिर इस शांत और सुरक्षित शहर में ऐसा भी कुछ हो सकता है. आखिर क्या थी वो घटना जिससे यह शहर काफी सुर्खियों में आ गया था? चलिए जानते हैं इस घटना को विस्तार से...

10 फरवरी 1996 को जन्मी स्काईलर एनेटे नीस (Skylar Annette Neese) मोर्गनटाउन के स्टार सिटी इलाके (Star City) में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. वह पढ़ाई में काफी होशियार थी. इसलिए हाईस्कूल के समय से ही वह Wendy's रेस्टोरेंट में भी पार्ट टाइम जॉब करती थी. ताकि वह अपना जेब खर्च खुद निकाल पाए. माता-पिता भी उसे बहुत प्यार करते थे. उन्हें गर्व था कि उनकी बेटी अभी से ही इतनी समझदार और जिम्मेदार है.

सब कुछ सही चल रहा था. फिर आया 5 जुलाई 2012 का दिन. स्काईलर जॉब से अपनी शिफ्ट खत्म करके घर लौटी. उसने माता-पिता को बताया कि वह काफी थक गई है और सोने के लिए अपने कमरे में जा रही है. उसने माता-पिता को गले लगाया और अपने कमरे (Room) में सोने के लिए चली गई. अगले दिन स्काईलर के माता पिता ने देखा कि काफी देर हो जाने पर भी स्काईलर के कमरे का दरवाजा बंद है. उन्हें लगा कि शायद वह आज आराम से उठेगी.

Advertisement

ऐसा सोचकर माता-पिता काम के लिए घर से निकल पड़े. लेकिन जब वे दोपहर को डेढ़ बजे घर वापस लौटे तो पाया कि अब भी स्काईलर के कमरे का दरवाजा बंद ही है. उन्होंने सोचा कि अब काफी देर हो चुकी है, स्काईलर को उठा देना चाहिए. स्काईलर के पिता डेविड उसे आवाज लगाने लगे. लेकिन स्काईलर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. डेविड को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खटखटाना शुरू किया. तब भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया.

अंदर देखा कि स्काईलर तो कमरे में थी ही नहीं. उन्होंने तुरंत बेटी को फोन लगाया. जब कोई जवाब नहीं मिला तो डेविड ने फिर स्काईलर की मां मैरी को फोन लगाया. मैरी ने कहा कि उसे भी स्काईलर के बारे में कुछ नहीं पता. मां ने कहा कि शायद वह अपनी बेस्ट फ्रेंड से मिलने गई हो.

बेटी की बेस्ट फ्रेंड से की बात
पिता डेविड ने फिर स्काईलर की बेस्ट फ्रेंड शेलिया एडी (Shelia Eddy) को फोन किया. शेलिया और स्काईलर बचपन की सहेलियां थीं. शेलिया ने बताया कि उसकी कल रात को ही स्काईलर से फोन पर बात हुई थी. बाकी उसे कुछ नहीं पता. फिर डेविड ने बेटी का कमरा खंगाला. तब उन्होंने पाया कि खिड़की के शीशे निकाल कर उन्हें अलग से रखा गया है.

Advertisement

डेविड को यह समझते देर न लगी कि या तो स्काईलर खुद शीशा निकालकर कहीं चली गई है. या फिर मामला कुछ और ही है. उन्हें बेटी की चिंता सताने लगी. इसी के साथ शाम 4 बजे Wendy's से भी उन्हें फोन आया. वे भी स्काईलर के बारे में डेविड से पूछने लगे. क्योंकि स्काईलर काम पर भी नहीं पहुंची थी. इसलिए तुरंत डेविड ने मोर्गनटाउन पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्हें लगा कहीं उनकी बेटी खतरे में न हो.

सहेली बोली- वो रात को हमारे साथ थी
थोड़ी ही देर बाद मैरी के फोन पर शेलिया ने कॉल की. उसने उनसे स्काईलर के बारे में पूछा. मैरी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. यह सुनते ही शेलिया घबरा गई. उसने मैरी से कहा कि वह उन्हें कुछ बताना चाहती है. शेलिया ने कहा कि 5 जुलाई 2012 की रात को स्काईलर उनके साथ ही थी. वह छिपकर घर से निकली थी. उनके साथ तीसरी बेस्ट फ्रेंड राशेल शौफ (Rachel Shoaf) भी थी.

शेलिया ने बताया कि ऐसा वे तीनों कई बार कर चुकी हैं. घर से छिपकर तीनों गाड़ी में पूरे शहर में घूमती थीं. साथ ही नशा भी करती थीं. फिर घर वापस आने के समय वे स्काईलर को एक दो घर पहले ही छोड़ देती थीं. ताकि किसी को भी इसकी भनक न लग सके. शेलिया ने बताया कि पिछली रात भी उसने स्काईलर को एक दो घर पीछे ही छोड़ दिया था.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दिखी स्काईलर
यह सुनकर डेविड और मैरी घबरा गए. उन्हें लगा कि शायद किसी ने स्काईलर का अपहरण कर लिया होगा. तभी उन्हें याद आया कि उनके घर के पास ही सीसीटीवी कैमरा भी लगा है. उसे देखा तो पता चला कि सच में ही स्काईलर रात को शेलिया और राशेल के साथ कार में बैठकर कहीं के लिए निकली थी.

उधर पुलिस ने भी स्काईलर की तलाश शुरू कर दी. 6 महीने बाद यानी 12 दिसंबर 2012 के दिन इस केस में कुछ नई बात सामने आई. दरअसल, राशेल की मां ने पुलिस को फोन करके कहा कि उनकी बेटी अजीबोगरीब हरकतें कर रही है. वह चीख रही है और पागलों की तरह किसी पर भी हमला कर दे रही है.

राशेल ने पुलिस को बताई चौंकाने वाली बात
इतना सुनते ही पुलिस राशेल के घर पहुंची. बड़ी मुश्किल से राशेल को काबू करके उसे अस्पताल पहुंचाया गया. फिर जैसे ही उसका इलाज खत्म हुआ वह सीधे पुलिस स्टेशन जा पहुंची. उसने कहा कि वह स्काईलर के बारे में कुछ बताना चाहती है. पुलिस को उसने बताया कि 5 जुलाई 2012 की रात को स्काईलर को उसने और शेलिया ने ही मिलने के लिए बुलाया था.

स्काईलर का उस दिन घूमने का मन नहीं था. फिर भी उन दोनों के बार-बार बोलने पर वह राजी हो गई और उनके साथ चल पड़ी. राशेल ने बताया कि पहले तो सब कुछ सही था लेकिन कुछ दिनों से उनकी स्काईलर के साथ बिल्कुल भी नहीं बन रही थी. वे दोनों उससे नफरत करने लगीं थीं. उन दोनों को स्काईलर का उनके साथ रहना अब पसंद नहीं आ रहा था. इसे लेकर स्काईलर भी उनसे गुस्सा थी. क्योंकि वे दोनों उसे इग्नोर कर रही थीं.

Advertisement

स्काईलर को सबक सिखाना चाहती थीं सहेलियां
इसी वजह से दोनों के मन में न जाने क्या ख्याल आया कि उन्होंने स्काईलर को सबक सिखाने का सोचा. पहले दोनों ने स्काईलर को बुलाया फिर नशा करके कार को सुनसान इलाके में ले गई. वहां तीनों कार से उतरीं. वे एक पहाड़ी के पास गईं, जहां से नीचे एक गहरी खाई थी. उन्होंने पीने के लिए सिगरेट निकाली. फिर शेलिया ने स्काईलर से कहा कि वह कार से लाइटर लेकर आए. जैसे ही स्काईलर लाइटर लेने के लिए मुड़ी. वैसे ही राशेल और शेलिया ने पीछे से उस पर चाकू से हमला कर दिया.

चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार
स्काईलर उसी समय नीचे गिर गई. फिर नशे में धुत राशेल और शेलिया ने स्काईलर की छाती पर लगातार कई वार किए. तड़पते हुए स्काईलर ने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रही हैं. दोनों ने कहा कि वे उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं. इसलिए ऐसा कर रही हैं. एक समय पर राशेल तो फिर भी रुक गई. लेकिन शेलिया के दिमाग में तो मानो भूत सवार था. वह तब तक स्काईलर पर चाकू से वार करती रही जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.

इसके बाद दोनों ने कार से फावड़ा निकाला. शव दफनाने के लिए पहले तो दोनों मिट्टी खोदने लगीं. लेकिन दोनों को इतना नशा चढ़ रखा था कि वे ज्यादा खुदाई नहीं कर पाईं. फिर उन्होंने लाश को वहीं फेंक दिया और उसके ऊपर कई सारी लकड़ियां डाल दीं. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गईं.

Advertisement

कोर्ट ने दोषियों को सुनाई सजा
Daily Mail के मुताबिक, राशेल के इस बयान के बाद कोर्ट ने उसे 30 साल जेल की सजा सुनाई. लेकिन उसने पुलिस को खुद इस हत्या के बारे में बताया था. इसलिए कोर्ट ने कहा कि 2023 तक यदि उसका बर्ताव जेल में अच्छा रहा तो सजा कम हो सकती है.

वहीं शेलिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. कोर्ट ट्राइल के समय राशेल ने अपने किए पर कई बार माफी भी मांगी. वहीं शेलिया को इस हत्या का कोई पछतावा नहीं है. वह हमेशा कोर्ट में हंसते हुए आई और हंसते हुए ही वहां से गई.

बता दें, हत्या के बाद पहले तो शेलिया स्काईलर के लिए सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट डालती थी, जिससे लोगों को लगे कि उसे स्काईलर की मौत का दुख है. लेकिन जब हत्या के आरोप में शेलिया पकड़ी गई तो उसने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे देख हर कोई हैरान रह गया. उसने लिखा, 'हमने सच में तीन बोलते ही उसे मार डाला था.'

Advertisement
Advertisement