ईरानी संसद की इमारत और देश के पूर्व सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खोमैनी के मकबरे पर बुधवार को हुए हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई. संसद सत्र के दौरान सात बंदूकधारी अंदर घुसे और सुरक्षाकर्मियों एवं आगंतुकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हालांकि अब सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
فیلمی که داعش از داخل ساختمان مجلس منتشر کرده است pic.twitter.com/B8ufzaebKX
— فارس بینالملل (@FarsNewsInt) June 7, 2017
वहीं, बताया जा रहा है कि ईरानी संसद में हुए हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है, जबकि एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक चार बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बनाया. कुछ सांसदों के मुताबिक इस गोलीबारी में घायल एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है.

बंदूकधारियों ने सांसदों को बंधक बना लिया था. हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन थे. ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति कमेटी के प्रवक्ता हुसैन नघवी हुसैनी ने बताया कि चार में एक हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Footage of #Iran security forces mobilized to #IranParliament after #IranParliamentAttack #IranAttack #Iranattacks pic.twitter.com/0DVA6inEQy
— Reza Yeganehshakib (@yeganehshakib) June 7, 2017
संसद की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. वहीं, ईरान के गृहमंत्री अब्दोलरेज रहमानी फाजली ने बताया कि तेहरान प्रोविंस सिक्यूरिटी काउंसिल की आपातकालीन बैठक आयोजित करने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बाबत ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
