scorecardresearch
 

ईरान की संसद पर हमले में 12 की मौत, चारों आतंकी ढेर, खुमैनी स्मारक पर भी फिदायीन हमला

ईरान की संसद पर बड़ा हमला हुआ है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, संसद भवन की चौथी मंजिल पर एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया है और वहां से  लगातार गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि  चार बंदूकधारियों ने अंदर घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया. फायरिंग में कुछ लोगों के हताहत होने की भी खबर है.

Advertisement
X
ईरानी संसद पर हमले के दौरान लोगों को बचाते सुरक्षाकर्मी
ईरानी संसद पर हमले के दौरान लोगों को बचाते सुरक्षाकर्मी

ईरानी संसद की इमारत और देश के पूर्व सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खोमैनी के मकबरे पर बुधवार को हुए हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई. संसद सत्र के दौरान सात बंदूकधारी अंदर घुसे और सुरक्षाकर्मियों एवं आगंतुकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हालांकि अब सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.

इसके अलावा तेहरान स्थित खुमैन के मकबरा में  दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया और तीसरे हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इमाम का मकबरा में दो हमलावर को गिरफ्तार भी किया गया है.  खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है.

 

 

Advertisement

वहीं, बताया जा रहा है कि ईरानी संसद में हुए हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है, जबकि एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक चार बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बनाया. कुछ सांसदों के मुताबिक इस गोलीबारी में घायल एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है.

ईरानी संसद की इमारत से झांकता हमलावर (स्रोतः तस्नीम न्यूज)

बंदूकधारियों ने सांसदों को बंधक बना लिया था. हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन थे. ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति कमेटी के प्रवक्ता हुसैन नघवी हुसैनी ने बताया कि चार में एक हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 Footage of #Iran security forces mobilized to #IranParliament after #IranParliamentAttack #IranAttack #Iranattacks pic.twitter.com/0DVA6inEQy

संसद की ओर जाने  वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. वहीं, ईरान के गृहमंत्री अब्दोलरेज रहमानी फाजली ने बताया कि तेहरान प्रोविंस सिक्यूरिटी काउंसिल की आपातकालीन बैठक आयोजित करने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बाबत ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement