scorecardresearch
 

PAK पर भारत की जीत के बाद JNU में ईरानी छात्र के साथ मारपीट

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे ईरान के एक छात्र ने हाथापाई को लेकर 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, एबीवीपी के एक सदस्य का दावा है कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाने की वजह से उसके साथ हाथापाई हुई है.

Advertisement
X
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का मामला
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का मामला

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे ईरान के एक छात्र ने हाथापाई को लेकर 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, एबीवीपी के एक सदस्य का दावा है कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाने की वजह से उसके साथ हाथापाई हुई है.

छात्र ने छात्रावास के वरिष्ठ वार्डन और चीफ प्रॉक्टर के पास दर्ज कराई शिकायत में दावा किया है, दामोदर छात्रावास के डी ब्लॉक में रहनेवाला विनय बालकनी में पटाखे फोड़ रहा था. गार्ड ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो वह बहस करने लगा. छात्र अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहता है.

उसने आरोप लगाया कि इस दौरान जब वह इस घटना को देख रहा था कम से कम 10 छात्रों के समूह ने उसके साथ मारपीट की है. एक छात्र ने उसे धक्का दिया और एक ने उसके नाक पर मुक्का मारा. इसमें विनय और सौरभ शर्मा नामक छात्र शामिल थे. समूह के सभी लोगों ने शराब पी रखी थी.

Advertisement

छात्र ने यह भी आरोप लगाया है कि संबंधित छात्र के खराब व्यवहार की कई शिकायते हैं. उसने प्रशासन से उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईरानी नागरिक छात्र ने वसंत कुंज थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

एबीवीपी के सदस्य सौरभ शर्मा का दावा है कि वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच में भारत की जीत का जश्न मना रहा था, तभी कुछ छात्रों ने उसके साथ हाथापाई कर दी. छात्र का कहना है कि ये छात्र भारत की जीत से खुश नहीं थे. हो सकता है कि इनमें विदेशी नागरिक भी हों.

 

Advertisement
Advertisement