सन 2014 में, फिलिस्तीनी कवि खालिद जमा ने इजरायल के गाजा पट्टी पर बमबारी के बीच “rascal children of gaza” नाम से एक मार्मिक कविता लिखी थी. जमा ने उन बच्चों के लिए अपनी तड़प जाहिर की थी. एक दशक से अधिक समय बाद, गाजा के बच्चों के पास अब कहीं जाने की जगह नहीं बची है.
वर्तमान संघर्ष की शुरुआत अक्टूबर 2023 से लेकर इस साल 20 मई तक, इजरायली हमलों में लगभग 18,000 फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें से 800 से अधिक एक साल से कम उम्र के शिशु थे. पिछले 19 महीनों में कम से कम 274 बच्चे जन्म लेने के बाद मारे गए. हिंसा में कोई कमी नहीं आ रही है. पिछले दो महीनों में ही 950 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.
बच्चों की भुखमरी
जो बच्चे हवाई हमलों और बमबारी से बच गए हैं, वे अब भुखमरी का सामना कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार, इजरायली अधिकारियों द्वारा मानवीय सहायता पर 11 सप्ताह से अधिक समय से लगाए गए अवरोध के कारण, गाजा में खाद्य संकट भयावह स्तर पर पहुंच गया है. 50 से अधिक बच्चे पहले ही भुखमरी से मर चुके हैं, और कई अन्य मौत के कगार पर हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के उप-महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक टॉम फ्लेचर ने दो दिन पहले चेतावनी दी थी कि यदि तत्काल हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो अगले 48 घंटों में 14,000 शिशुओं की मौत हो सकती है.
14 मई तक, 6 से 23 महीने की आयु के 90 प्रतिशत से अधिक बच्चे, साथ ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं, अपनी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रही हैं.
फिलिस्तीन न्यूट्रिशन क्लस्टर के अनुसार, 2025 में गाजा में 12 लाख से अधिक लोगों को जीवन रक्षक पोषण हस्तक्षेप और कुपोषण रोकथाम सेवाओं की आवश्यकता पड़ी है. इसमें लगभग आठ लाख पांच साल से कम उम्र के बच्चे और तीन लाख से अधिक गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल हैं. 60,000 से अधिक पांच साल से कम उम्र के बच्चों को तीव्र कुपोषण की आवश्यकता है, और लगभग तीन लाख बच्चों को पूरक आहार और सूक्ष्म पोषक तत्वों की सहायता चाहिए.
16,000 से अधिक गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं तीव्र कुपोषण से पीड़ित हैं, 1.5 लाख को निवारक पूरक आहार की आवश्यकता है, और 20,000 को भुखमरी से बचने के लिए नकद सहायता चाहिए.
शिक्षा पर रोक
14 मई तक, 13,000 से अधिक स्कूली छात्रों और 663 शिक्षकों की मौत हो चुकी है, और लगभग 22,000 छात्र और 2,825 शिक्षक घायल हुए हैं. 6.6 लाख स्कूल जाने वाले बच्चों और 8,700 तृतीयक छात्रों के लिए शिक्षा पूरी तरह ठप हो गई है, क्योंकि उनके पास औपचारिक शिक्षा स्थानों तक पहुंच नहीं है.
मानसिक स्वास्थ्य सहायता भी एक तत्काल आवश्यकता है. एक मिलियन से अधिक बच्चों को अब निरंतर आघात के कारण मनोसामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में बच्चों और वयस्कों दोनों में PTSD, अवसाद, चिंता और तीव्र तनाव विकारों की उच्च दरें देखी गई हैं.
रिपोर्ट में विभिन्न अध्ययनों का हवाला दिया गया, जिनमें से एक में अनुमान लगाया गया कि गाजा में 54 प्रतिशत बच्चों में PTSD है, साथ ही सह-रुग्णता के रूप में अवसाद (41 प्रतिशत) और चिंता (34 प्रतिशत) है, जो बमबारी और प्रियजनों के नुकसान जैसे दर्दनाक घटनाओं के कारण है.