केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में 10 से 40 वर्षीय महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा दुनियाभर में चर्चा बटोर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पुरानी प्रथा को खत्म करते हुए इन्हें प्रवेश की इजाजत दी है लेकिन मंदिर और उससे जुड़े संगठन ऐसा मानने से इनकार कर रहे हैं. बीते कई दिनों से इसको लेकर केरल में प्रदर्शन चल रहा है जिसको लेकर अब अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने भारत यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से अपील की है कि अगर वह केरल प्रदेश में यात्रा कर रहे हैं तो मीडिया रिपोर्ट्स को ध्यान में रखें. यूके के विदेशी और कॉमनवेल्थ ऑफिस ने सभी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इसमें कहा गया है कि केरल के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, जिसके कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी प्रभावित हो रहा है. अगर आप केरल में हैं, तो आप मीडिया रिपोर्ट्स पर जरूर ध्यान दें. इसके अलावा जिन इलाकों में भीड़ हो वहां पर जाने से बचें.
एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि आतंकवादी लगातार भारत में हमले की फिराक में रहते हैं और उनका निशाना पब्लिक गैदरिंग ही होता है, इसलिए ऐसी जगह जाने से बचें. इस एडवाइजरी में भारत में इस्लामिक स्टेट (ISIS) की उपस्थिति को लेकर भी चिंता जताई गई है.

गौरतलब है कि पिछले करीब एक हफ्ते से केरल में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, सबरीमाला श्रद्धालुओं की सीपीएम के कार्यकर्ताओं से झड़प हो रही है. मुख्यमंत्री पी. विजयन का कहना है कि बीजेपी-आरएसएस माहौल खराब कर रहे हैं.
केरल पुलिस के मुताबिक हिंसा के मामले में 1772 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें कुल 5397 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में से 4666 को अदालत से बेल मिल चुकी है, जबकि 731 लोगों को रिमांड में लिया गया है.