scorecardresearch
 

'पहले बमबारी रोके रूस, फिर बातचीत करेंगे', यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelenskiy की दो टूक

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब चरम पर पहुंच चुकी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelenskiy ने कहा है कि रूस से बातचीत तभी संभव है, जब उसकी तरफ से बमबारी को रोका जाए.

Advertisement
X
यूक्रेन राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskiy
यूक्रेन राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskiy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस और यूक्रेन की जंग सातवें दिन में पहुंची
  • यूक्रेन राष्ट्रपति बोले- सुरक्षा की गारंटी चाहिए

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब सातवें दिन में जा चुकी है. स्थिति जमीन पर अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. राजधानी कीव पर तो रूस ने बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. मिसाइलों के जरिए कई इमारतों को खंडहर में तब्दील कर दिया गया है. अब बिगड़ती स्थिति के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Zelenskiy) ने रूस के सामने दो टूक शर्त रख दी है.

एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा है कि रूस संग बातचीत तभी सफल हो सकती है जब उसकी तरफ से यूक्रेन में बमबारी को रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि बातचीत से पहले रूस की तरफ से लोगों के खिलाफ इस बमबारी को रोका जाए. पहले ये बमबारी रोकी जाए, उसके बाद ही बातचीत की टेबल पर आया जा सकता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस मुश्किल समय में यूक्रेन की मदद कर नाटो देश युद्ध में नहीं कूदने वाले हैं, बल्कि वो सिर्फ सुरक्षा बढ़ाने का काम करेंगे.

Zelenskiy की तरफ से मांग की गई है कि NATO देशों द्वारा रूस के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाए जिससे उसके लड़ाकू विमानों की कार्रवाई पर रोक लग सके. वहीं राष्ट्रपति ने इस बात का भी जिक्र किया है कि अगर उनके देश को नाटो में शामिल नहीं किया जाता है, तो उन्हें उन सभी देशों से सुरक्षा का एक पुख्ता आश्वासन चाहिए.

Advertisement

इस बारे में उन्होंने कहा कि हमे हमारे देश के लिए सीमा पर सुरक्षा चाहिए, हमे अपने सभी पड़ोसी देशों से खास और मजबूत रिश्ते चाहिए और सुरक्षा का एक ऐसा आश्वासन चाहिए जहां पर कोई हम पर हमला ना कर सके. वैसे अब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपनी तरफ से तमाम तरह की शर्तें तो रखी हीं, इसके अलावा उन्होंने नाटो देशों के लिए एक चेतावनी भी जारी की.

उनके मुताबिक अगर इस युद्ध में यूक्रेन हार जाता है, अगर वो फेल होता है तो नाटो देशों को तैयार रहना चाहिए कि रूसी सेना अब उनके देशों के बॉर्डर पर भी आ जाएगी. फिर जो सवाल अभी यूक्रेन के सामने खड़े हो रहे हैं, वैसे ही सुरक्षा के कई सवाल नाटो देशों के सामने भी खड़े हो जाएंगे.

इंटरव्यू के दौरान यूक्रेन राष्ट्रपति ने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की कि अमेरिका और दूसरे देशों द्वारा युद्ध शुरू होने से पहले जो पाबंदियां लगानी चाहिए थी, वो रूस पर नहीं लगाई गईं. वैसे इन शिकायतों के अलावा यूक्रेन राष्ट्रपति Zelenskiy ने बताया कि वे कई दिनों से अपने बच्चों से नहीं मिल पाए हैं, वे सिर्फ काम कर रहे हैं और सो रहे हैं. जोर देकर कहा गया है कि रूस के खिलाफ यूक्रेन अंत तक लड़ने वाला है, हार नहीं मानने वाला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement