scorecardresearch
 

रूस ने मल्टी-नेशन कैदी अदला-बदली में अमेरिकी पत्रकार को किया रिहा, दो रूसी कैदी भी छोड़े गए

अमेरिका और रूस के अलावा, जर्मनी, पोलैंड, स्लोवेनिया, नॉर्वे और बेलारूस भी अदला-बदली सौदे का हिस्सा थे. तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, दो नाबालिगों सहित 10 कैदियों को रूस, 13 को जर्मनी और तीन को अमेरिका ले जाया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

रूस ने कई देशों से जुड़े कैदी अदला-बदली सौदे के तहत एक अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच और एक पूर्व अमेरिकी मरीन पॉल व्हेलन को रिहा किया है. इसके बदले गुरुवार को 26 कैदियों को रिहा किया गया. इसके अलावा जासूसी के दोषी दो रूसी कैदी भी रिहा किए गए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह कैदी सौदा सोवियत संघ के बाद के इतिहास में रूस और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा अदला-बदली है. यह डील तुर्की की राजधानी अंकारा में हुई.

अमेरिका और रूस के अलावा, जर्मनी, पोलैंड, स्लोवेनिया, नॉर्वे और बेलारूस भी अदला-बदली सौदे का हिस्सा थे. तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, दो नाबालिगों सहित 10 कैदियों को रूस, 13 को जर्मनी और तीन को अमेरिका ले जाया गया. रूस में वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर गेर्शकोविच को मार्च 2023 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अमेरिकी सरकार ने इसका खंडन किया था. बाद में उन्हें उच्च सुरक्षा वाली रूसी जेल में 16 साल की सजा सुनाई गई.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक बयान में कहा था कि वह 'एक झूठे और निराधार आरोप' का सामना कर रहे थे. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गेर्शकोविच की हिरासत को 'पूरी तरह से अवैध' बताया था.

मिशिगन से कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी के रूप में काम करने वाले पूर्व मरीन व्हेलन को 2018 में मास्को में हिरासत में लिया गया था और जासूसी के आरोप में दोषी ठहराया गया था. वह रूसी जेल में 16 साल की सजा काट रहे थे. व्हेलन और अमेरिकी सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि वह एक जासूस है. अमेरिका ने उसे 'गलत तरीके से हिरासत में लिया' घोषित किया.

Advertisement

गुरुवार की अदला-बदली में रूसी FSB सुरक्षा सेवा में कर्नल वादिम कसीकोव भी शामिल थे, जो बर्लिन के एक पार्क में निर्वासित चेचन-जॉर्जियाई असंतुष्ट की हत्या के लिए जर्मनी में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले उन्हें रूस वापस भेजने की इच्छा जताई थी.

स्लोवेनिया में जासूसी के दोषी दो रूसी कैदियों की रिहाई
स्लोवेनिया की जासूसी अदालत की ओर से दोषी ठहराए गए दो रूसी कैदियों में दो दर्जन से अधिक कैदी शामिल हैं जिन्हें गुरुवार (1 अगस्त) को शीत युद्ध के बाद सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली में रिहा किया गया. आर्टेम विक्टरोविच दुलत्सेव और अन्ना वलेरेवना दुलत्सेवा को बुधवार (31 जुलाई) को एक गुप्त मुकदमे में एक साल और सात महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें जासूसी और फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने के आरोपों में दोषी करार दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement