scorecardresearch
 

रेड कार्पेट, बारिश और घुटनों पर अल्बानिया के प्रधानमंत्री... यूरोपीय देशों के सम्मेलन में कुछ यूं हुआ इटली की PM मेलोनी का वेलकम

इटली की पीएम मेलोनी के आने पर रामा उनके सामने अपने घुटनों पर बैठ गए, जैसा वो अक्सर अपनी 'इटालियन बहन' के लिए करते हैं. वहीं उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को विशेष सम्मान देते हुए खुद ओपेरा भवन तक पहुंचाया, जहां नेता वार्ता करने वाले थे. मैक्रों के आने पर रामा ने चुटकी लेते हुए कहा, 'सन किंग आ गए!'. दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिले और फिर भीतर प्रवेश किया.

Advertisement
X
यूरोपीय देशों के सम्मेलन में कुछ यूं हुआ इटली की PM मेलोनी का वेलकम (फोटो: सोशल मीडिया)
यूरोपीय देशों के सम्मेलन में कुछ यूं हुआ इटली की PM मेलोनी का वेलकम (फोटो: सोशल मीडिया)

घुटनों पर बैठकर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अभिवादन करना और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गर्मजोशी से गले लगाना, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने शुक्रवार को यूरोपीय नेताओं की मेजबानी अपने खास अंदाज में की, जिसे तेज बारिश भी फीका नहीं कर सकी.

हाल ही में हुए चुनावों में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने वाले रामा ने अपने चुनावी वादे, '2030 तक अल्बानिया को यूरोपीय संघ में शामिल करवाना', के साथ ही EPC (European Political Community) सम्मेलन में भाग लेने आए 40 से अधिक देशों के नेताओं का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया.

बारिश में छाता लेकर खड़े रामा ने किया यूरोपीय नेताओं का स्वागत

करीब छह फुट सात इंच लंबे रामा हर मेहमान से मुस्कुराहट के साथ और अलग अंदाज में मिले. सम्मेलन की पूर्व संध्या पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'तिराना से, जहां आज पूरा यूरोप इकट्ठा हुआ है और जिसे पूरी दुनिया देखेगी, मैं आप सभी का स्वागत करता हूं.' सम्मेलन की शुरुआत हुई एक रेड कार्पेट के साथ, जिस पर नीले रंग का छाता पकड़े खड़े रामा EPC के लोगो वाली टाई और अपने सिग्नेचर स्नीकर्स में यूरोपीय नेताओं का स्वागत कर रहे थे.

Advertisement

गर्मजोशी से किया मैक्रों का स्वागत

इटली की पीएम मेलोनी के आने पर रामा उनके सामने अपने घुटनों पर बैठ गए, जैसा वो अक्सर अपनी 'इटालियन बहन' के लिए करते हैं. वहीं उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को विशेष सम्मान देते हुए खुद ओपेरा भवन तक पहुंचाया, जहां नेता वार्ता करने वाले थे. मैक्रों के आने पर रामा ने चुटकी लेते हुए कहा, 'सन किंग आ गए!'. दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिले और फिर भीतर प्रवेश किया.

2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से शुरू की गई यह EPC बैठक यूरोपीय संघ के सभी सदस्य देशों और 20 अन्य देशों को एक मंच पर लाती है. इस बार की बैठक में यूक्रेन सबसे प्रमुख मुद्दा रहा, साथ ही इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच हो रही वार्ताओं और प्रवासन के सवालों पर भी चर्चा हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement