scorecardresearch
 

भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट पर हिमस्खलन, बेस कैंप में 18 लोगों की मौत

नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप का असर माउंट एवरेस्ट पर भी देखने को मिला. भूकंप की वजह से माउंट एवरेस्ट पर हुए हिमस्खलन के बाद एवरेस्ट के बेस कैंप पूरी तरह तबाह हो गया. इस हादसे में बेस कैंप में ठहरे हुए 18 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
माउंट एवरेस्ट बेस कैंंप पर तबाही का मंजर
माउंट एवरेस्ट बेस कैंंप पर तबाही का मंजर

नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप का असर माउंट एवरेस्ट पर भी देखने को मिला. भूकंप की वजह से माउंट एवरेस्ट पर हुए हिमस्खलन के बाद एवरेस्ट के बेस कैंप पूरी तरह तबाह हो गया. इस हादसे में बेस कैंप में ठहरे हुए 18 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है.

हादसे की खबर मिलते ही भारतीय सेना की एक टुकड़ी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप 1 और 2 के लिए रवाना हुई और पर्वतारोहियों को बचाने का काम शुरु कर दिया गया है. करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर 13 लोगों के शव का बरामद कर लिया गया है. वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

तबाही का मंजर इतना भयावह है कि हर ओर बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है. नेपाल में अभी तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. भारत में भी मरने वालों की संख्या 36 हो गई है जिसमें सबसे ज्यादा मौत बिहार में हुई है.

Advertisement
Advertisement