scorecardresearch
 

दादा फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंचे प्रिंस हैरी, 17 अप्रैल को होगा अंतिम संस्कार

प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए प्रिंस हैरी की, अमेरिका बसने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार से ये पहली मुलाकात है. इस अंतिम संस्कार में मेगन मर्केल शामिल नहीं होंगी. मेगन मर्केल इस समय गर्भवती हैं. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिश की लेकिन उनके लिए मुश्किल रहा.

Advertisement
X
प्रिंस फिलिप और प्रिंस हैरी (फाइल फोटो)
प्रिंस फिलिप और प्रिंस हैरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना तामझाम के होगा प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार
  • महज तीस लोग होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
  • प्रिंस हैरी अपने दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप की 99 साल की उम्र में मौत हो चुकी है. बिना तामझाम के किए जा रहे उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर है. प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार विंडसर कैसल (Windsor Castle) के सेंट जॉर्ज चैपल में होना है. फिलिप का अंतिम संस्कार 17 अप्रैल के दिन तीन बजे होना तय हुआ है. अपने दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रिंस हैरी भी लंदन पहुंच चुके हैं. हैरी को अपने दादा के काफी करीब माना जाता था.

प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार सेंट जॉर्ज चैपल में होने जा रहा है. चैपल एक छोटे गिरिजाघर को कहते हैं. मरने से पहले प्रिंस फिलिप द्वारा जाहिर की गई इच्छानुसार फिलिप के अंतिम संस्कार में मात्र 30 लोग ही शामिल होंगे इसमें उनके परिवार के लोग, दोस्त और पुरोहित सब शामिल हैं. फिलिप की ये इच्छा कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप थी.

फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए प्रिंस हैरी की, अमेरिका बसने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार से ये पहली मुलाकात है. इस अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी मेगन मर्केल शामिल नहीं होंगी. मेगन मर्केल इस समय गर्भवती हैं. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिश की लेकिन उनके लिए मुश्किल रहा. अंतिम संस्कार की शुरुआत प्रिंस चार्ल्स द्वारा की जाएगी. वहीं साथ में हैरी और विलियम भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

प्रिंस फिलिप का कॉफिन (शव-पेटिका) इस समय विंडसर कैसल में स्थित उनके प्राइवेट चैपल में रखा हुआ है. जो एक निजी ध्वज से लिपटा हुआ है. जो डेनमार्क रॉयल फैमिली से ब्रिटिश रॉयल फैमिली की उनकी यात्रा को प्रदर्शित करता है जिसमें उन्होंने शादी की थी. उनके कॉफिन पर फूलों की माला भी रखी हुई है. 17 अप्रैल के दिन उनके कॉफिन को प्राइवेट कैसल से ले जाकर सेंट जॉर्ज कैसल तक ले जाया जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement