
संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का योग कार्यक्रम पूरा हो गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत से आया लेकिन यह कॉपीराइट फ्री है. मतलब सभी इसका इस्तेमाल बेहतर जीवन के लिए कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूएन मुख्यालय में हुए कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है.
कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी शाम को करीब छह बजे (भारतीय समय अनुसार) संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने सबसे पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम ने यूएन मुख्यालय में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए.

UN में संबोधन में पीएम मोदी बोले कि मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है. मोदी ने आगे कहा, 'योग का अर्थ है जोड़ना. आप एक साथ यहां आए यह भी एक योग है.'
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
संयुक्त राष्ट्र में हुए योग कार्यक्रम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है, जिसके लिए कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. इस योग सेशन में सबसे ज्यादा राष्ट्रीयता (अलग-अलग देश) के लोग शामिल थे. मतलब वहां लगभग हर राष्ट्रीय का कोई एक शख्स या प्रतिनिधि था.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी माइकल एम्प्रिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के योग कार्यक्रम में 135 देशों के प्रतिनिधि शामिल थे. पहले 140 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन 135 देशों के प्रतिनिधियों के साथ भी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड (most nationalities in a Yoga lesson) बन गया.
योग दिवस की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
UN में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- योग सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह यह भी जीवंत है.
- योग भारत से आया, लेकिन यह कॉपीराइट, रॉयलटी आदि से फ्री है.
- योग को किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं. योग को घर पर, काम के दौरान या कहीं भी किया जा सकता है. योग को अकेले या ग्रुप, कैसे भी कर सकते हैं.
- योग जीवन जीने का तरीका. इसके साथ वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का हिस्सा बनें
- लगभग नौ साल पहले संयुक्त राष्ट्र में ही मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिला था.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें
रिचर्ड गैरी ने की पीएम मोदी की तारीफ
पीएम मोदी के साथ हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गैरी ने भी योग किया. वह योग कार्यक्रम में पीएम मोदी के बगल में बैठे थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पीएम की तारीफ में कहा कि उनका (मोदी) सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश बार-बार सुनने लायक है.
पीएम मोदी ने UN में कौन-कौन से योगासन किए?
संयुक्त राष्ट्र के योग कार्यक्रम में पीएम मोदी आम लोगों के साथ बैठे. यहां उन्होंने लोगों के साथ मिलकर कई सारे योग किए. इसमें से प्रमुख योगासनों के नाम नीचे दिए गए हैं -
- भद्रासन
- ऊष्ट्रासन
- उत्तान शिशुनासन
- भुजंग आसन
- पवन मुक्त आसन
- शवआसन
- कपाल भाति
यूएन में किसने कराया योग?
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एनेली रिचमंड (Annelies Richmond) ने योग करवाया था. वह अमेरिका में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. रिचमंड ने भारत में रहकर श्री श्री रविशंकर से ध्यान लगाना सीखा था. इससे पहले साल 2005 तक रिचमंड प्रोफेशनल डांसर थीं.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के तीन दिन के राजकीय दौरे पर आए हैं. यहां वह स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ, शिक्षाविद और थिंक टैंक के विशेषज्ञों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा प्रीडेटर ड्रोन, जेट इंजन आदि की डील भी अमेरिका के साथ होनी हैं.