प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक सत्र को संबोधित किया. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बोलते हुए पीएम मोदी ने पर्यावरण को लेकर दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बात करने का समय खत्म हो चुका है, अब दुनिया को करके दिखाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठाए हैं. हमने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें स्वीकार करना चाहिए कि अगर हमें इस तरह की गंभीर चुनौती से पार पाना है तो हम आज जो कर रहे हैं वह पर्याप्त नहीं है. भारत आज सिर्फ इस गंभीर मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं है, बल्कि एक रोडमैप प्रस्तुत करने के लिए है.
I'm pleased to let you know that tomorrow, we are going to inaugurate the solar panels installed by India at the roof of the @UN building.
The time for talking is over; the world needs to ACT now: PM Shri @narendramodi
— BJP (@BJP4India) September 23, 2019
उन्होंने कहा कि 80 देश भारत के सौर गठबंधन की पहल में शामिल हो गए हैं. आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कल हम यूएन मुख्यालय की छत पर स्थापित सौर पैनलों का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसे भारत ने स्थापित किया है.
प्लास्टिक के खिलाफ अभियान
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. मुझे उम्मीद है कि यह पहल प्लास्टिक के खिलाफ वैश्विक स्तर पर जागरुकता पैदा करेगी. हमने जल जीवन मिशन की शुरुआत की है. सोलर पैनल को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर भारत गंभीर प्रयास कर रहा है.
बता दें कि ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे. पीएम मोदी यहां 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले पीएम मोदी कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी का सोमवार का पूरा कार्यक्रम
10.45 बजे- कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात
12.45 बजे- नाइजर के राष्ट्रपति महमदोउ इसोउफउ से मुलाकात
1.30 बजे- इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेपे कोंटे से मुलाकात
3.05 बजे- यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा एच फोर के साथ बैठक
5.00 बजे (24 सितंबर की सुबह)- आतंकवाद पर नेताओं का संवाद
7.15 बजे (24 सितंबर की सुबह)- नामीबिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात
7.50 बजे- (24 सितंबर की सुबह)- मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ मुलाकात (सभी कार्यक्रम भारतीय समयानुसार)
24 सितंबर को ही पीएम मोदी महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में 3 चीजों की शुरुआत करेंगे. इसके बाद पीएम गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे. इसके अलावा पीएम ब्लूमबर्ग के सीईओ से मुलाकात करेंगे.