राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी के लिए रखा प्राइवेट डिनर, भारत-रूस के बीच आज होगी शिखर वार्ता
Modi Russia Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मॉस्को में हैं. यहां एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रूस के प्रथम डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.
PM Modi Russia Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधानी मॉस्को में हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे हैं. यहां पीएम रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह शिखर वार्ता मंगलवार को होगी.
मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम का रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया. अनौपचारिक बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के लिए ताजे फल, मेवे, सूखे मेवे और खजूर और मिठाई परोसी थी. इसके बाद दोनों नेता डिनर के लिए पहुंचे.
पीएम मोदी की रूस यात्रा का पहला दिन, पढ़ें सभी बड़े अपडेट्स:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को बताया कि इस चुनाव में 65 करोड़ लोगों ने मतदान किया है और भारत एक मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित नेहरू के बाद 60 साल में ऐसा पहली बार है जब कोई नेता तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बना है. मैंने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना अधिक मेहनत करने का निर्णय लिया है. रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, "आपका जीवन लोगों के लिए समर्पित है."
#WATCH | Moscow: PM Modi meets Russian President Vladimir Putin at President's house. He will have a private meeting and dinner with Russian President Vladimir Putin shortly pic.twitter.com/rdFqlHvn2U
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस पहुंचकर मीडिया से बात की. यहां TASS न्यूज एजेंसी से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, "अपने दोस्त व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए उत्सुक हूं."
पीएम नरेंद्र मोदी के मॉस्को पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया. बच्चों ने तिरंगा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने कई लोगों से हाथ भी मिलाया और उनके स्वागत में मौजूद लोगों को पीएम ने संबोधित भी किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets children and interacts with the members of the Indian diaspora gathered at The Carlton Hotel in Moscow
पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस पहुंचने के बाद अपडेट दिया है कि वह मॉस्को पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, "मॉस्को में लैंड किया. हमारे देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं, खासकर आपसी सहयोग के क्षेत्रों में. हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों से हमारे लोगों को बहुत फायदा होगा."
Landed in Moscow. Looking forward to further deepening the Special and Privileged Strategic Partnership between our nations, especially in futuristic areas of cooperation. Stronger ties between our nations will greatly benefit our people. pic.twitter.com/oUE1aC00EN
प्रधानमंत्री मोदी मॉस्को में हैं. एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद वह होटल पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री के स्वागत में रूसी आर्टिस्ट ने डांस किया. इस दौरान रूसी डिप्टी पीएम भी मौजूद रहे.
रूस के मॉस्को में रूसी आर्टिस्ट ने पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी गानों पर डांस किया. प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंचे हैं.
#WATCH | Russian artists in Moscow, Russia dance on Hindi songs to welcome PM Narendra Modi.
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin. pic.twitter.com/VAkTjTIBSb
मॉस्को में उस होटल के बाहर एक कटआउट लगाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाते दिखाया गया है. पीएम कुछ देर में यहां पहुंचने वाले हैं.
#WATCH | Russia | A cutout, showing Prime Minister Narendra Modi shaking hands with Russian President Vladimir Putin, placed outside the hotel in Moscow where PM Narendra Modi is scheduled to arrive shortly. pic.twitter.com/SzVTI6l9m7
प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर पूरा किया. इसके बाद वह होटल के लिए रवाना होंगे.
आगमन पर पीएम मोदी का स्वागत रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया. वह उन उप प्रधानमंत्री से वरिष्ठ हैं जिन्होंने चीनी राष्ट्रपति की रूस यात्रा के दौरान उनकी अगवानी की थी. मंटुरोव पीएम मोदी को होटल तक लेकर जाएंगे, और वे एक ही कार में मौजूद होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को एयरपोर्ट पर उतर गए हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर राष्ट्रगान हुआ. पीएम मोदी रूसी राष्ट्रगान के लिए खड़े रहे.
#WATCH |Prime Minister Narendra Modi arrives in Moscow, Russia. The First Deputy Prime Minister of Russia, Denis Manturov receives him.
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin in Moscow. pic.twitter.com/1YovmvsNCo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार 5 बजे मॉस्को पहुंचे हैं. उनका विमान मॉस्को हवाई अड्डे पर लैंड किया. यहां प्रधानमंत्री के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. पीएम को मॉस्को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. उनके लिए खास रिसेप्शन का भी प्रोग्राम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति पुतिन डिनर पर मेजबानी करेंगे. यह एक प्राइवेट डिनर होगा, जिसका पुतिन ने मॉस्को के बाहरी इलाके में हॉलिडे होम के रूप में जाने जाने वाले डाच में इंतजाम किया है.