scorecardresearch
 

'भारत से आग्रह है कि...', पुतिन से मिले PM मोदी तो यूक्रेन को लेकर US ने भारत से कही ये बात

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि भारत हमारा स्ट्रैटेजिक साझेदार है जिनके साथ हमारी स्पष्ट बातचीत है. इसमें रूस के साथ भारत के संबंधों को लेकर हमारी चिंताएं भी शामिल हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन
पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनके इस दौरे पर दुनियाभर की नजरें हैं. पीएम मोदी का ये रूस दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब एक तरफ नाटो की बैठक हो रही है जबकि दूसरी तरफ दुनियाभर में कई मोर्चों पर युद्ध चल रहा है. ऐसे में अमेरिका ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बयान दिया है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि भारत हमारा स्ट्रैटेजिक साझेदार है जिनके साथ हमारी स्पष्ट बातचीत है. इसमें रूस के साथ भारत के संबंधों को लेकर हमारी चिंताएं भी शामिल हैं.

मिलर ने कहा कि हमने हंगरी के प्रधानमंत्री ओर्बान की तरह मोदी को भी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करते देखा. हमें लगता है कि ये बहुत बड़ा कदम है. ऐसे में हम रूस के साथ बातचीत करने वाले किसी भी देश की तरह भारत से भी आग्रह करते हैं कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर कोई भी समाधान संयुक्त राष्ट्र चार्टर, यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करता हो.

मिलर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे को लेकर जो बयान देंगे, हम उस पर गौर करेंगे. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमने रूस के साथ भारत के संबंधों को लेकर हमारी चिंताओं को उनके सामने स्पष्ट किया है. ऐसे में उम्मीद है कि रूस के साथ बातचीत करते समय भारत या कोई भी देश ये स्पष्ट करें कि रूस को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए. 

Advertisement

पीएम मोदी के रूस दौरे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत से जुड़े सवाल पर उन्होंने ये जवाब दिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को रूस पहुंचे थे. उन्होंने यहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.

मीटिंग के दौरान पुतिन ने बांहे फैलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें अपना 'परम मित्र' बताया. रूसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच प्राइवेट मीटिंग भी हुई, इस मीटिंग में पीएम मोदी को कई तरह के व्यंजन भी परोसे गए.

रूस के सरकारी मीडिया स्पूतनिक के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान उन्हें पांच तरह के व्यंजन परोसे गए.

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन का निमंत्रण भेजा था. इसके तहत ही मंगलवार यानी आज दोनों नेता द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इस चर्चा में कई अहम मुद्दों पर बातचीत होनी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement