प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है. इसी बीच ऐतिसाहिक ब्लेयर हाउस में एलन मस्क ने पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की. मस्क से वार्ता के बाद पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने मस्क से स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
पीएम ने एक्स पर बताया कि वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. वह जिसको लेकर जुनूनी हैं- स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है. मैंने उनसे सुधार और मिनिमम गवर्नेंस, मैक्सिमम गवर्नेंस को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत की कोशिस के बारे में भी बात की है.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करने अपने 3 बच्चों के साथ पहुंचे थे. एलन मस्क से मुलाकात के तुरंत बाद भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इससे पहले पीएम ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ बैठक की. इस मीटिंग के लिए वाल्ट्ज वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे. बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी शामिल हुए.
वह हमारे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं: PM मोदी
इस बैठक के बाद पीएम ने एक्स पर लिखा, 'एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वे हमेशा से भारत के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की. एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.'