scorecardresearch
 

Plane Crash: अफगानिस्तान में यात्री प्लेन हुआ क्रैश, रास्ता भटक गया था मॉस्को जा रहा विमान

अफगानिस्तान में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है. अफगान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक दुखद घटना में विमान अपने मूल मार्ग से भटक गया था और शनिवार 20 जनवरी की रात बदख्शां में ज़ेबक जिले के पहाड़ी इलाके से टकरा गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अफगानिस्तान में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है. अफगान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक दुखद घटना में विमान अपने मूल मार्ग से भटक गया था और शनिवार 20 जनवरी की रात बदख्शां में ज़ेबक जिले के पहाड़ी इलाके से टकरा गया. अभी तक इस विमान की पहचान को लेकर भारत सरकार तथा अफगानिस्तान सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

भारत का नहीं है विमान

भारतीय नागर विमान मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय विमान है और न ही नॉन शेड्यूल्ड (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. यह मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.' इससे पहले अफगान मीडिया में दावा किया जा रहा था यह विमान भारतीय है.

अफगान सरकार ने भेजी दुर्घटनास्थल पर जांच टीम

बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा कि बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़ेबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में यह यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने कहा कि जांच के लिए क्षेत्र में एक टीम भेजी गई है. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

Advertisement

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विमान में कुल कितने लोग सवार थे और हादसे के शिकार हुए यात्री किस देश से ताल्लुक रखते थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement