scorecardresearch
 

मुनीर का मुंह लटका, शहबाज के होश उड़े... ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत खराब

शहबाज शरीफ की ओर से बुलाई गई इस मीटिंग में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी मौजूद रहे, जिनका गला सूखा हुआ और मुंह लटका हुआ था. मुनीर को ही पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और पाकिस्तान में ही उनके खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खलबली
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खलबली

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पूरा कर लिया है. मंगलवार की रात पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हिंदुस्तान ने आतंकियों पर की गई इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया है. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के न तो किसी सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया गया है और न ही आम नागरिकों को टारगेट किया गया है. भारत की ओर से पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों पर बम गिराए गए हैं.

मीटिंग में पहुंचे शहबाज शरीफ

'ऑपरेशन सिंदूर' से पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खुल गई है. पाकिस्तान से जो तस्वीरें आ रही हैं, उनसे साफ है कि भारत ने अपना काम बखूबी और जोरदार तरीके से किया है. इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग में इस बात के पक्के सबूत भी मिल गए हैं. इस मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के होश उड़े हुए थे. साथ ही के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का चेहरा भी देखने लायक था.

VIDEO

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बिना घुसे भारत ने कैसे तबाह किए 9 आतंकी कैंप... ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य गाथा

इसके अलावा मीटिंग में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी मौजूद रहे, जिनका गला सूखा हुआ और मुंह लटका हुआ था. मुनीर को ही पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और पाकिस्तान में ही उनके खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और पंजाब को छोड़कर बाकी जगहों पर स्कूल खुले रखने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

पाकिस्तान के पंजाब में इमरजेंसी

भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान में इस कदर खलबनी मची हुई है कि पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने मौजूदा हालात के मद्देनजर पूरे प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर दी है. सरकारी बयान के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार के लिए बंद कर दिया गया है. भारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान की ओर से 26 लोगों की मौत और 46 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है. 

ये भी पढ़ें: सैयद सलाहुद्दीन, हाफिज सईद, मसूद अजहर... एयरस्ट्राइक में किस आतंकी आका को पहुंची कितनी चोट?

पाकिस्तान में बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय को इस हमले में काफी नुकसान पहुंचा है और मरकज सुहानअल्ला पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुका है. यही नहीं जानकारी के मुताबिक जैश के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की इस हमले में मौत हो गई और चार करीबियों की भी जान चली गई है. आतंकी अड्डों पर की गई इस सैन्य कार्रवाई को भारत ने अपने अधिकार के तहत अंजाम दिया है. सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नपी-तुली, सावधानी पूर्ण और बिना किसी उकसावे के तहत की गई है.

Advertisement

हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि हमने भारत की ओर से लगाए गए हर आरोप की समय-समय पर जांच की है. लेकिन भारत ने हर बार हमलों की निष्पक्ष जांच का प्रस्ताव ठुकराया है. भुट्टो ने कहा कि अब भारत ने सैन्य कार्रवाई की है जिसके बाद पाकिस्तान के पास UN चार्टर के तहत जवाब देने का अधिकार है. बता दें यह वहीं भुट्टो हैं जिन्होंने सिंधु नदी समझौता सस्पेंड होने के बाद 'पानी बहेगा या फिर खून बहेगा' वाला बयान दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement