scorecardresearch
 

Lahore: WhatsApp group पर की सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आलोचना, महिला सरकारी अधिकारी हिना शेख गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान में एक महिला सरकारी अधिकारी हिना शेख को व्हाट्सएप ग्रुप में सेना और शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर राज्य और सेना के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप है, मामला PECA कानून की कई धाराओं में दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान में भारत के साथ चल रहे सैन्य तनाव के बीच एक महिला सरकारी अधिकारी को सेना और सरकार की आलोचना करने पर गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, नेशनल डाटाबेस रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) में कार्यरत अधिकारी हिना शेख ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

FIR में दर्ज विवरण के मुताबिक, हिना शेख को Prevention of Electronic Crimes Act (PECA) की धारा 20, 24, 24(A) और 26A के तहत गिरफ्तार किया गया है. FIR में कहा गया है कि हिना शेख ने सेना और राज्य के खिलाफ लोगों को भड़काने की कोशिश की. उनके द्वारा किए गए पोस्ट को राज्य और आम जनता के बीच दरार पैदा करने वाला और पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया गया है.

पाकिस्तान की महिला सरकारी अधिकारी गिरफ्तार 

FIR में यह भी कहा गया कि हिना ने अपने पोस्ट से लोगों को राज्य के खिलाफ अपराध के लिए उकसाया, जिससे अराजकता और सामाजिक विभाजन को बढ़ावा मिला. शहबाज शरीफ सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया व्लॉगर्स, पत्रकारों और इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं को भी PECA कानून के तहत गिरफ्तार किया है.

Advertisement

व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान सेना और पीएम की आलोचना की

पत्रकार संगठनों, नागरिक समाज और विपक्षी दलों ने PECA को तानाशाही कानून करार दिया है और इसे तुरंत खत्म करने की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement