scorecardresearch
 

पाकिस्तान बनाएगा आतंकवाद विरोधी प्राधिकरण

पाकिस्तान में आतंकवाद से निपटने के लिए राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्राधिकरण (एनसीटीए) बनेगा. पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने बुधवार को इससे सम्बंधित विधेयक को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान में आतंकवाद से निपटने के लिए राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्राधिकरण (एनसीटीए) बनेगा. पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने बुधवार को इससे सम्बंधित विधेयक को मंजूरी दे दी.

खबरों के मुताबिक, प्राधिकरण का मुख्य कार्य आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए रणनीतियां तैयार करना होगा. प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दी गई.

प्रधानमंत्री ने 10 दिन पहले देश में शियाओं पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर जमान कायरा ने कहा कि एनसीटीए आतंकवाद से निपटने के लिए अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी समन्वय करेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अधिक समन्वय की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement