scorecardresearch
 

आतंकवाद से बुरी तरह पीड़ित है पाकिस्तान: जरदारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने यहां दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के एक सम्मेलन में कहा कि उनका देश अन्य देशों की तुलना में आतंकवाद से अधिक पीड़ित है.

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने यहां दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के एक सम्मेलन में कहा कि उनका देश अन्य देशों की तुलना में आतंकवाद से अधिक पीड़ित है.

जरदारी ने रविवार को दक्षेस के लोकसभा अध्यक्षों और सांसदों के छठे सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद के कारण पाकिस्तान में 40,000 जानें जा चुकी हैं और 80 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान भी हो चुका है.

जरदारी ने कहा कि क्षेत्र में टिकाऊ शांति सभी के हित में हैं और उन्होंने दक्षेस देशों से आतंकवाद व चरमवाद से लड़ने हेतु एकजुट होने का आह्वान किया.

दक्षेस समूह में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं. भारतीय लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.

जियो टीवी ने जरदारी के हवाले से कहा है कि दक्षेस सांसदों को क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक आजादी, मानव आजादी, और कानून के शासन की रक्षा के प्रयासों का नेतृत्व करना चाहिए.

Advertisement

जरदारी ने कहा कि मजबूत संसद सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पाकिस्तान की मौजूदा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र के लाभ को हासिल करने के अपने मार्ग पर हैं.

Advertisement
Advertisement