पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शुक्रवार को मलाला यूसुफजई के पिता को फोन कर आतंकवादियों के क्रूरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की. जियो न्यूज के मुताबिक जरदारी ने जिया-उद-दीन यूसुफजई के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मलाला पर हुए तालिबानी हमले के प्रति दुख और शोक व्यक्त किया.
मलाला की 'बोली' के आगे तालिबान की 'गोली' फेल
उन्होंने कहा कि आतंकवादी इस तरह की घटनाओं के जरिए दुनिया को अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं.
जरदारी ने कहा कि आतंकवादी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों व सरकार के संकल्पों को हिला नहीं सकते. उन्होंने कहा कि इस घटना ने लोगों की आतंकवाद के खतरे का सामना करने के साहस को नया बल दिया है.
राष्ट्रपति ने मलाला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि पूरे देश की शुभकामनाएं उसके साथ हैं.
बच्ची से डरा तालिबान, सरेआम मारी गोली
उन्होंने कहा कि मलाला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की लड़कियों की शिक्षा हासिल करने की इच्छा की प्रतीक है. वह पाकिस्तानी महिलाओं के बर्बरता व अत्याचार के खिलाफ खड़े होने और उसे चुनौती देने के साहस की प्रतीक है.
जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान आर्म्ड फोर्सेस के चिकित्सक घायल मलाला का इलाज कर रहे हैं. उसके जल्द स्वस्थ होने के लिए सरकार हर सम्भव सहायत करेगी.
राष्ट्रपति ने घटना में घायल हुए मलाला के दोस्तों के प्रति भी सहानुभूति जतायी.