आतंकवादियों को पालने-पोसने के लिए दुनिया भर में बदनाम पाकिस्तान ने कनाडा के आरोपों को लेकर भारत पर उंगली उठाने की कोशिश की है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए हैं कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता थी. इस आरोप पर पाकिस्तान के विदेश सचिव साइरस काजी ने कहा है कि उन्हें इस खुलासे से हैरानी नहीं हुई है. भारत के खिलाफ अपना प्रोपेगैंडा फैलाते हुए काजी ने कहा कि ट्रूडो ने जो कहा है, उसमें जरूर कोई सच्चाई है.
साइरस काजी 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर के साथ अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर गए हैं. इस दौरान बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान मिशन में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने यह बात कही.
आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कनाडा के आरोप से भारत के खिलाफ अपना प्रोपेगैंडा फैलाने का मौका मिल गया है. पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने कहा, 'कनाडा में भारत का आतंकवाद पाकिस्तान के लिए आश्चर्य की बात नहीं है.'
उन्होंने पाकिस्तान में कैद भारत के रिटायर्ड नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान को कनाडा के आरोपों में कुछ भी असामान्य नहीं लगा क्योंकि पाकिस्तान ने मार्च 2016 में बलूचिस्तान से भारतीय अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के एक सेवारत भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण यादव को गिरफ्तार किया था.
कुलभूषण जाधव एक भारतीय नागरिक हैं जिन्होंने नौसेना से स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लिया था. हालांकि, पाकिस्तान ने उन पर जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था और मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने पाकिस्तान के सभी आरोपों को खारिज किया है. जाधव अभी भी पाकिस्तान की जेल में बंद हैं.
कनाडा के भारत पर आरोपों से उछल पड़ा पाकिस्तान
सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने अपनी संसद में भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद कनाडा ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था. भारत ने आरोपों को खारिज करते हुए बदले की कार्रवाई में कनाडा के भी एक वरिष्ठ राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है.
कनाडा के इस आरोप पर पाकिस्तान फूले नहीं समा रहा है. पाकिस्तान के विदेश सचिव ने कहा कि कनाडा के पीएम ने संसद में जो कहा, उनके आरोपों में जरूर ही कोई सच्चाई है. कुलभूषण जाधव का जिक्र करते हुए साइरस काजी ने कहा कि भारतीय जासूस पाकिस्तान को अस्थिर करने की गतिविधियों में शामिल था.
उन्होंने कहा, 'अगर दुनिया में किसी को भारत की इस तरह की हरकतों के बारे में पता है, तो वह हम (पाकिस्तान) हैं.'
बिलावल भुट्टो ने भी दी प्रतिक्रिया
मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी भारत के खिलाफ अपना प्रोपेगैंडा फैलाया. पाकिस्तान के न्यूज नेटवर्क जियो न्यूज के मुताबिक, 'उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह स्वीकार करने का आग्रह किया था कि भारत एक दुष्ट, हिंदुत्व और आतंकवादी देश है.'
कनाडा के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा था, 'यह एक बहुत बड़ा आरोप है. दुनिया के सामने भारत बेनकाब हो गया है. और कब तक अंतरराष्ट्रीय और पश्चिम के हमारे मित्र भारत की ऐसी हरकतों को नजरअंदाज करते रहेंगे.'