scorecardresearch
 

इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन की सुरक्षा में सेंध पर पाकिस्तान ने दिया ये जवाब

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत इस तरह का प्रोपेगेंडा कैंपेन तब चला रहा है जब 23 जून को लाहौर ब्लास्ट मामले में कई ऐसे सबूत सामने आए हैं जिसमें यह पाया गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ कैसे बाहर से आतंकी साजिश रची जा रही है.

Advertisement
X
इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन में दिखा ड्रोन (सांकेतिक फोटो)
इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन में दिखा ड्रोन (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने भारत के दावे को बताया झूठा
  • इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन में दिखा था ड्रोन

इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के अंदर रविवार रात को ड्रोन देखे जाने की खबर के बाद पाकिस्तान की सफाई आई है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय अधिकारी जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि हमने भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान देखा है. इसके अलावा कई मीडिया सेक्शन में भी कहा जा रहा है कि भारतीय दूतावास के अंदर ड्रोन देखा गया है. इस ऊटपटांग दावे का कोई आधार नहीं है. उनके पास ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जिससे वो इस तरह के आरोप को सही बता सकें. 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत इस तरह का प्रोपेगेंडा कैंपेन तब चला रहा है जब 23 जून को लाहौर ब्लास्ट मामले में कई ऐसे सबूत सामने आए हैं जिसमें यह पाया गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ कैसे बाहर से आतंकी साजिश रची जा रही है. पाकिस्तान भारत के सभी झूठे आरोप और विभाजनकारी नीति को खारिज करता है. हमलोग IIOJK के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.
 
दरअसल रविवार रात को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन में ड्रोन देखा गया था. भारत ने इस मामले को सख्ती से उठाते हुए पाकिस्तान को घेरा. भारत ने इसे सुरक्षा में सेंध करार दिया. 

और पढ़ें- जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिर देखा गया ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद हुआ गायब

रविवार को ही ड्रोन के जरिए जम्मू एयरबेस पर हुआ था हमला 

जम्मू एयरबेस पर रविवार को ही ड्रोन के जरिए धमाके की खबर सामने आई थी. बीते कुछ दिनों में हथियारों को लाने और ले जाने के साथ ही हमले के लिए आतंकी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. एयरबेस पर हुए हमले के अगले दिन आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे. 

Advertisement

आज भी देखा गया ड्रोन 

जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास शुक्रवार को ड्रोन देखा गया. ड्रोन दिखने की घटना सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर हुई. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग होते ही ड्रोन गायब हो गया. पिछले 5-6 दिनों से जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की कम से कम नौ घटनाएं हो चुकी हैं.

शुक्रवार सुबह करीब 5.20 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया. ड्रोन ने सीमा पार नहीं की. यह पाकिस्तानी इलाके में रहा, लेकिन बाड़ के पास देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने कोई मौका न लेते हुए ड्रोन पर फायरिंग की. इसके बाद ड्रोन गायब हो गया. 

जम्मू में बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह पाकिस्तान के छोटे हेक्सा कॉप्टर पर उस वक्त फायरिंग की, जब वह अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, इस फायरिंग के कारण वह तुरंत वापस लौट आया, हमारे जवान अलर्ट हैं और किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

 

Advertisement
Advertisement