scorecardresearch
 

जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिर देखा गया ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद हुआ गायब

जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास ड्रोन देखा गया है. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग होते ही ड्रोन गायब हो गया. पिछले 5-6 दिनों से जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की कम से कम नौ घटनाएं हो चुकी हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरनिया सेक्टर के पास देखा गया ड्रोन
  • पाकिस्तानी सीमा में उड़ रहा था ड्रोन

जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास ड्रोन देखा गया है. ड्रोन दिखने की घटना सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर हुई है. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग होते ही ड्रोन गायब हो गया. पिछले 5-6 दिनों से जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की कम से कम नौ घटनाएं हो चुकी हैं.

इसकी शुरुआत रविवार को हुई थी, जब जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे. आज सुबह करीब 5.20 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया. ड्रोन ने सीमा पार नहीं की. यह पाकिस्तानी इलाके में रहा, लेकिन बाड़ के पास देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने कोई मौका न लेते हुए ड्रोन पर फायरिंग की.

जम्मू में बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह पाकिस्तान के छोटे हेक्सा कॉप्टर पर उस वक्त फायरिंग की, जब वह अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, इस फायरिंग के कारण वह तुरंत वापस लौट आया, हमारे जवान अलर्ट हैं और किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

एंटी ड्रोन सिस्टम पर काम कर रहा है DRDO

Advertisement

जम्मू में वायुसेना के एयरबेस पर हाल ही में हुए ड्रोन अटैक के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं. इस अटैक के बाद भी जम्मू के कुछ हिस्सों में ड्रोन देखा गया है. इस बीच अब इस मामले में डीआरडीओ एक्टिव हुआ है और उसके एंटी-ड्रोन सिस्टम की चर्चा जारी है. इस एंटी-ड्रोन सिस्टम पर पिछले तीन साल से काम चल रहा है.

डीआरडीओ के मुताबिक, यह सिस्टम तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले छोटे ड्रोन का पता लगाकर उसे जाम कर देता है. इसके साथ ही यह सिस्टम 1 से 2.5 किमी. के दायरे में आए ड्रोन को अपनी लेज़र बीम से निशाना बनाते हुए उसे नीचे गिरा देता है. अगले 6 महीनों में ये सेनाओं को मिल सकता है.

 

Advertisement
Advertisement