scorecardresearch
 

पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षाबलों पर 4 हमले, धमाकों और गोलीबारी से दहशत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में देर रात सुरक्षाबलों पर एक के बाद एक 4 जगहों पर संगठित हमले हुए हैं. इन हमलों में भारी विस्फोटों और गोलीबारी की पुष्टि हुई है, जिससे शहर में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षाबलों पर हमला हुआ है (सांकेतिक तस्वीर- geminiAI )
पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षाबलों पर हमला हुआ है (सांकेतिक तस्वीर- geminiAI )

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में देर रात सुरक्षाबलों पर एक के बाद एक 4 जगहों पर संगठित हमले हुए हैं. इन हमलों में भारी विस्फोटों और गोलीबारी की पुष्टि हुई है, जिससे शहर में दहशत का माहौल है.

पहला हमला फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय पर हुआ, जहां अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी और बम धमाके किए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई जोरदार धमाकों के बाद सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई.

दूसरे हमले में कैप्टन सफर खान चेकपोस्ट (जंगल बाग, कंबरानी रोड) को निशाना बनाया गया है. इस दौरान कम से कम दो शक्तिशाली विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.

तीसरे हमले में हजारा टाउन के करानी रोड पर स्थित एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया गया, हालांकि इस हमले में क्षति या हताहतों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है.

चौथा हमला आरिफ गली के पास स्थित नारकोटिक्स विरोधी बल (ANF) के शिविर पर हुआ है. यह शिविर बोर्मा होटल के पास स्थित है. 

इससे पहले स्पिनी रोड पर एक धमाके में एक व्यक्ति की मौत और तीन अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई थी.

Advertisement

बोलान न्यूज़ के अनुसार ये हमले एक सुनियोजित श्रृंखला का हिस्सा हैं, हमलावरों की पहचान या मंशा को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement